नई दिल्ली. लगता है रिलायंस जिओ सभी प्रतिद्वंद्वियों के लिए अस्तित्व में रहना मुश्किल कर देगा. रिलायंस जिओ के नए बेहतरीन प्लान न केवल सुविधाजनक हैं बल्कि सस्ते भी हैं. अब तो रिलायंस अपने ग्राहकों को तीस दिनों की फ्री सर्विस भी उपलब्ध करा रहा है. 



 


रिलायंस जियो फाइबर ने दी गुड न्यूज़ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस जियो फाइबर एक बहुत अच्छी खबर ले कर आया है अपने ग्राहकों के लिए. खबर के मुताबिक इस बार उसने ग्राहकों की सुविधा और सक्षमता को ध्यान में रख कर चार नए प्लान्स बाजार में उतारे हैं. 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले इन चारों प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही कम्पनी ने ग्राहकों को एक माह की फ्री सर्विस देने की घोषणा भी की है. 


399 रुपये और 699 रुपये का प्लान


अगर हम रिलायंस जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कम्पनी इसमें 30 एमबीपीएस स्पीड वाला अनलिमिटेड डेटा दे रही है. इसके आलावा ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है. दूसरा प्लान जो कि 699 रुपये वाला है उसमें 100 एमबीपीएस स्पीड वाला अनलिमिटेड डेटा के साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी प्रदान किया जा रहा है. 


999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स


कम्पनी ने 999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स बहुत सारे दिए हैं. 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड तो मिलेगी ही साथ में हज़ार रूपये वाले 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन अलग से दिया जाएगा. इसी तरह 1499 रुपये वाले प्लान में डेढ़ हज़ार रुपये वाले 12 ओटीटी ऐप्स आपको दिए जा रहे हैं जिनमें आप टीवी तथा इंटरनेट के कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग का मज़ा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें. भारत से भिड़ा तो नुकसान में रहेगा चीन