अजीब लोग हैं, मगरमच्छ मारकर खा गए! वन विभाग कर रहा है जांच
घटना वायरल होने पर वन विभाग को इसकी जानकारी मिली. मामले की जांच के लिए वन विभाग ने तीन टीमों का गठन किया है.
भुवनेश्वरः दुनिया अभी चमगादड़ खाने वालों की गलतियों का भुगतान कर रही है. इस बीच ओडिशा से पशु-जीवों से क्रूरता का एक और मामला सामने आया है. बीते महीनों में वन्य जीवों से दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं. ओडिशा में एक मगरमच्छ को मार कर खा जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.
साबेरी नदी से निकाला मगरमच्छ
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के मलकानगिरी में पोडिया ब्लॉक में यह अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां गांव के कुछ लोगों ने कथित रूप से एक मगरमच्छ को मार डाला और खा लिया. कलदापल्ली गांव के पोडिया ब्लॉक के पास साबेरी नदी है.
ग्रामीणों ने एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा और उसे रस्सी से बांधकर गांव के अंदर ले आए. बताया जा रहा है कि यहां उन्होंने उसे बेरहमी से काटा और उसके टुकड़े बांटे.
वन विभाग कर रहा है जांच
घटना वायरल होने पर वन विभाग को इसकी जानकारी मिली. मामले की जांच के लिए वन विभाग ने तीन टीमों का गठन किया है. आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव पहुंचे और जांच की. विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये बम सत्तर किलोमीटर दूर से उड़ा देंगे चीनी बौनों के चिथड़े
भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, 100 फीसदी ट्रेनें तय समय पर पहुंची गंतव्य स्थान तक