नई दिल्ली: तुर्की का एक मुस्लिम नेता  (Muslim televangelis) जिसका नाम अदनान ओकतार (Adnan Oktar) है, उसे इस्तांबुल की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के 10 मामलों में एक हजार पचहत्तर (1075) साल की सजा सुनाई है. महिलाओं को अदनान इस्तेमाल करने वाली सामाग्री समझता था, हर वक्त ये मजहबी नेता कम कपड़े पहनी हुई महिलाओं के बीच रहता था. इसकी घिनौनी सोच का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये उन्हें बिल्ली के बच्चे (kittens) कहा करता था.


रूढ़िवादी विचारों का उपदेश देता था अदनान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदनान ओकतार नाम का ये हवसी जिस समय टेलीविजन पर मनुष्य जन्म के रहस्य और रूढ़िवादी विचारों का उपदेश देता था, उसी वक्त इसके आस पास कुछ अधनग्न महिलाएं संगीत पर नृत्य किया करती थीं. हैरानी की बात तो ये है कि नृत्य करने वाली कुछ महिलाओं ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवा रखी थी.


इसे भी पढ़ें- दुल्हा-दुल्हन बने कुत्ता और कुतिया, गांव वाले बने बाराती


साल 2018 की बात है, जब अदनान ओकतार  (Adnan Oktar) को इस्तांबुल (İstanbul) पुलिस ने हिसारत में लिया था. ओकतार को 200 से अधिक अन्य संदिग्धों के साथ पकड़ा गया था. बता दें, पुलिस (Police) ने उस वक्त इसे वित्तीय अपराध इकाई द्वारा हिरासत में लिया था.


नाबालिगों को भी शिकार बनाता था ओकतार


अदनान ओकतार के गुनाहों के लिए उसे 1075 सालों की सजा सुनाई गई है. एक रिपोर्ट की माने तो इस दरिंदे पर यौन शोषण के आरोप के अलावा नाबालिगों का यौन शोषण, धोखाधड़ी और राजनीतिक तथा सैन्‍य जासूसी करने का गंभी आरोप है. करीब 236 लोगों के खिलाफ ये मामले चलाए जाएंगे, जिनमें से 78 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. अदनान ओकतार के साथ-साथ दो अन्य अपराधियों को सजा सुनाई गई है. टरकान यावास 211 साल और ओकटार बाबूना को और 186 साल की सजा सुनाई गई है.


इसे भी पढ़ें- एक ऐसा केमिकल जो यूथ पर हो चुका है हावी


जब सेक्स स्कैंडल में दबोचा गया था अदनान


अदनान पहली बार लोगों की नजर में 1990 के दशक में आया था, जब उसे कई सेक्स स्कैंडल में दबोचा गया था. वो उस वक्त एक संप्रदाय का नेता था. इसके बाद साल 2011 में ऑनलाइन ए-9 टेलीविजन चैनल ने प्रसारण करना शुरू किया था, अपने कार्यक्रम के जरिए वो तुर्की के धर्मगुरुओं की निंदा करता था. हालांकि बाद में सरकार ने इसे बंद करवा दिया.


घर से 69 हजार गर्भ निरोधक गोलियां मिली


एक महिला ने अदनान के खिलाफ ये जानकारी दी कि उसने कई बार उस महिला और अन्य महिलाओं का यौन शोषण किया. इतना ही नहीं ओकतार ने जिन महिलाओं का अपना शिकार बनाया वो उन्हें गर्भनिरोधक गोलियां लेने के लिए मजबूर करता था. पुलिस की छानबीन में अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिलीं थी.


इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: विदेशी फंडिंग के दम पर हिन्दुस्तान को दहलाने का षड्यंत्र


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234