Ratan Tata के बर्थडे पर जानिए `टाटा` से जुड़ी 20 बड़ी बातें
देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. टाटा का जन्म 1937 में गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में हुआ. पूंजीपति परिवार में जन्म होने के बावजूद भी टाटा का बचपन मुश्किलों से भरा हुआ था. आज हम आपको टाटा और टाटा ग्रुप से जुड़ी 20 बड़ी बातें बताएंगे.
नई दिल्ली: 28 दिसंबर, 1937 में गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में जन्में देश के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल रतन टाटा (Ratan Tata) 83 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर जानिए टाटा से जुड़ी 20 बड़ी बातें-
1. टाटा गुजरात के पूंजीपति परिवार से थे लेकिन इसके बावजूद उनका बचपन अच्छा नहीं बीता और इसकी वजह थी उनके माता-पिता का साथ न रहना. टाटा बहुत छोटे थे जब उनके मां-पिता अनबन के चलते अलग रहने लगे.
2. टाटा का पालन-पोषण उनकी दादी ने की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह मुंबई चले गए.
3. टाटा, टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं.
4. मुंबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद टाटा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर बीएस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया.
5. रतन टाटा, टाटा ग्रुप के 5वें अध्यक्ष बनें. बता दें कि अब तक टाटा ग्रुप में महज 6 अध्यक्ष ही बने हैं और इसमें 2 अध्यक्ष टाटा परिवार से नहीं है.
ये भी पढ़ें-Chinese Business: चीनियों के प्रिय कारोबारी रहे Jack Ma के पीछे पड़ी है जिनपिंग सरकार.
6. टाटा कंपनी तब कंट्रोवर्सी में आई जब उन्होंने अपने 6वें अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को कंपनी से बर्खास्त कर दिया. क्योंकि खबरों की मानें तो उन्हें करीब 30 साल के लिए अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उन्हें महज कुछ वर्षों में ही निकाल दिया गया था. लेकिन इसकी वजह यह बताई गई कि साइरस मिस्त्री सिर्फ फायदे वाले बिजनेस पर ध्यान दे रहे थे और नॉन-प्रॉफिट बिजनेस बेचने लगे थे.
7. टाटा ग्रुप सबसे भरोसेमंद कंपनी में से एक मानी जाती है जो अपने कर्मचारियों की हर सुविधा का ध्यान रखती है.
8. साइरस मिस्त्री के बाद एकबार फिर अंतरिम चेयरमैन के तौर पर रतन टाटा ही कंपनी को संभाल रहे हैं.
9. टाटा ग्रुप की 85 देशों में 100 से ज्यादा कंपनियां हैं.
10. ग्रुप का 70 फीसदी बिजनेस विदेश से आता है.
11. टाटा कंपनी का सफर काफी लंबा है. टाटा ग्रुप को 152 साल हो चुके हैं.
12. . देश में पहली बार नमक बनाने का काम 1927 में गुजरात के ओखा में शुरू किया गया था जिसे जेआरडी टाटा ने 1938 में खरीद लिया. और इसी के साथ टाटा नमक की शुरुआत हुई.
13. टाटा नमक ने ही पहली बार देश 1984 में आयोडीन युक्त नमक लाया.
ये भी पढ़ें-Year Ender 2020: यादों में सितारे, 2020 में इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा.
14.1917 में टाटा ने टाटा ऑयल मिल्स की स्थापना की. जिसके साथ ही ग्रुप ने घरेलू वस्तुओं के क्षेत्र में कदम रखा.
15. 1932 में टाटा एयरलाइंस की शुरुआत हुई.
16. झारखंड के जमशेदपुर में टाटा ने अपना प्लांट बनवाया. वहां के लोगों और पूरे शहर की काया कंपनी के खुलते ही बदल गई जिसके बाद शहर का नाम भी लोग 'टाटा' कह कर पुकारने लगे. आज जमशेदपुर को लोग टाटा के नाम से भी जानते हैं.
17. साल 2008 में टाटा ने दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो पेश की. दरअसल टाटा ने यह सपना 1997 में ही देखा था जिससे महज 1 लाख रुपये में एक आम आदमी भी अपने कार का सपना पूरा कर सकें.
18.टाटा को देश की पहली कंपनी भी कही जाती है जिसने पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे की शिफ्ट तय की.
ये भी पढ़ें-Birthday Special: आखिर क्यों Ratan Tata चार बार प्यार करने के बाद भी रह गए अकेले?
19.रतन टाटा को उनके व्यवसायी में दिए गए योगदान के लिए पद्म भूषण (Padma Bhusan), पद्म विभूषण (Padma Vibhusan) से भी सम्मानित किया जा चुका है.
20.टाटा ने कई अस्पताल भी खुलवाए हैं जहां फ्री और सस्ते में लोगों का इलाज किया जाता है. टाटा मेमोरियल सेंटर कैंसर पर रिसर्च और उसके इलाज का एक संपूर्ण केंद्र है. यहां इलाज के लिए आने वाले 60 फीसदी रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234