असिन ने शादी के बाद लिया लाइम लाइट से दूर रहने का फैसला, फिल्मी है कहानी

असिन उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया. साउथ सिनेमा से लेकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में भी बड़ा नाम कमाया. उनकी लव स्टोरी उन्हीं की फिल्म की कहानी से मिलती-जुलती है.

1/5

फिल्म गजनी की तरह असिन की लव स्टोरी

गजनी फिल्म एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal)  की लव स्टोरी बिल्कुल गजनी फिल्म की तरह ही है. जैसे फिल्म में वह संजय सिंघानिया जैसे अमीर इंसान सेे मिलकर भी उन्हें नहीं पहचान पाती हैं वैसे ही असल जिंदगी में जब उनकी मुलाकात पतिराहुल शर्मा (Rahul Sharma) से हुई थी तो वह उनसे अंजान थीं.

2/5

प्राइवेट जेट में राहुल से मिली असिन

असिन और राहुल की लव स्टोरी के पीछे अक्षय कुमार का हाथ है. खुद असिन इस बात को कई बार बता चुकी हैं. दरअसल  फिल्म हाउलफुल 2 के प्रमोशन के असिन और अक्षय बांग्लादेश जा रहे थे. इसी दौरान अक्षय ने प्राइवेट जेट में असिन को राहुल से मिलवाया. असिन और राहुल मिले फिर दोनों अपनी सीट पर बैठ गए.

3/5

अक्षय ने बनाई असिन और राहुल की जोड़ी

पूरे ट्रीप के दौरान अक्षय असिन और राहुल को शादी करने के लिए कहते रहें. असिन उनकी बातों को मजाक में लेती रहीं क्योंकि अक्षय के मजाकिया व्यवहार से हर कोई वाकिफ है. लेकिन इवेंट के दौरान असिन को पता चला कि राहुल असल में कौन है. और यह इवेेंट भी उन्होंने ही ऑर्गेनाइज किया. एक करोड़पति आदमी को इस तरह से सादगी से देखकर असिन काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और बातचीत होने लगी.

4/5

एक्ट्रेस को सीधा शादी के लिए प्रपोज किया

राहुल, असिन को लेकर क्लीयर थे और उन्होंने एक्ट्रेस को सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि असिन ने इस प्रपोजल के बाद थोड़ा समय लिया. पहले लंबे समय तक दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया और कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. 

 

5/5

2016 में हिन्दु और क्रिश्चन रीति-रिवाज से रचाई शादी

असिन और राहुल ने साल 2016 में हिन्दु और क्रिश्चन रीति-रिवाज से दिल्ली में शादी की. उनकी क्रिश्चन शादी में अक्षय कुमार, असिन के बेस्ट मैन बने थे. क्योंकि दोनों की लव स्टोरी में अक्षय ने अहम रोल निभाया था. वहीं शादी के बाद से असिन लाइम लाइट और फिल्मों से दूर हैं. एक्ट्रेस पुरी तरह से घर और परिवार में व्यस्त चल रही है. कपल का एक बच्चा भी है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link