क्या आप जानते है रेखा की खूबसूरत बेटी सोनिया के बारे में?

खबरों की मानें तो रेखा (Rekha) ने पहली शादी विनोद मेहरा (Vinod Mehra) से की थीं. विनोद मेहरा ने महज 45 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन उनकी तीसरी शादी से उनके दो बच्चे रोहन मेहरा और सोनिया मेहरा (Sonia Mehra) हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 26 Sep 2020-9:20 pm,
1/25

सोनिया रेखा की बेटी

सोनिया मेहरा काफी खूबसूरत हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनिया रेखा की बेटी हैं.

2/25

सोनिया रेखा की तरह खूबसूरत

भले रेखा ने सोनिया को जन्म नहीं दिया पर रेखा के पहले पति विनोद मेहरा की सोनिया बेटी हैं. सोनिया रेखा की तरह खूबसूरत तो हैं लेकिन उनकी तरह फिल्मों में अभी तक नाम नहीं कमा पाईं.

 

3/25

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

सोनिया काफी खूबसूरत हैं. सोनिया को ज्यादा नाम तो नहीं मिला पर यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

4/25

विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी की बेटी

सोनिया अदाकारा रेखा की सौतेली बेटी हैं. सोनिया रेखा के पहले पति विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी की बेटी हैं.

5/25

सोनिया का एक भाई भी है

सोनिया का एक भाई भी है जिसका नाम रोहन मेहरा है. सानिया सोशल मीडिया पर अपने पिता विनोद मेहरा की भी फोटो डालती रहती हैं.

6/25

सोनिया का फिल्मी करियर

सोनिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर . 203 से की. 

7/25

सोनिया की फिल्में

अपनी पहली फिल्म के बाद सोनिया फिल्म शैडो, एज मै और एक तू और रागिनी एमएमएस में नजर आयीं. जिसमें दर्शकों ने उन्हें नोटिस किया. 

 

8/25

सोनिया के पिता ने की थीं तीन शादियां

सोनिया के पिता विनोद मेहरा ने तीन शादियां की थीं. जिसमें एक शादी मशहूर अभिनेत्री रेखा से हुई थी. 

 

 

9/25

इस रिश्ते से रेखा की बेटी हैं सोनिया

सोनिया मेहरा रेखा के पति विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी किरण से जन्मी हैं. 

 

10/25

सोनिया के पिता ने रेखा से शादी छिपाई

रेखा और विनोद मेहरा को फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. 

 

11/25

2 साल की उम्र में सोनिया के पिता का निधन

विनोद मेहरा का देहांत बहुत कम उम्र में हो गया था. उस समय सोनिया की उम्र सिर्फ दो ही साल थी. 

 

12/25

विदेश में पली बढ़ीं

सोनिया मेहरा अपने पिता के निधन के बाद केन्या और लंदन में पली बढ़ी हैं. 

13/25

सोनिया का बचपन

सोनिया के पिता के देहांत के बाद उनके नाना-नानी ने उनका पालन पोषण किया था. जो कि विदेश में रहते थ. 

 

14/25

सोनिया की एक्टिंग स्किल

सोनिया ने मात्र 8 साल की उम्र में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी. 

 

15/25

एक्टिंग में गोल्ड मेडल

सोनिया मेहरा को बेहद कम उम्र में लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के एक्टिंग एग्जामिनेशन में गोल्ड मेडल हासिल हुआ था. 

 

16/25

ट्रेंड डांसर सोनिया

सोनिया मेहरा एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही एक ट्रेंड डांसर भी हैं. 

 

17/25

17 साल में मुंबई

सोनिया मेहरा 17 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गई थीं. जहां उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में 3 महीने के लिए कोर्स भी किया. 

 

18/25

सोनिया की पहली फिल्म अनुपम खेर के साथ

सोनिया ने साल 2007 में अनुपम खेर के साथ फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 में काम भी किया है. 

 

19/25

सोनिया का जन्मदिन

सोनिया मेहरा का जन्मदिन 2 दिसंबर 1988 है. 

 

20/25

सोनिया की उम्र

जन्मदिन के हिसाब से सोनिया मेहरा की उम्र 32 साल हो चुकी है. लेकिन रागिनी एमएमएस के बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. 

21/25

सोनिया का पहला हीरो

सोनिया मेहरा की पहली फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 में उनके हीरो जिमी शेरगिल थे. 

 

22/25

सोनियी बनी थीं तान्या

सोनिया की फिल्म रागिनी एमएमएस में उनके किरदार का नाम तान्या कपूर था. 

 

23/25

छोटे पर्दे पर सोनिया

फिल्मों के अलावा सोनिया की रुचि टेलीविजन में भी है. वह कई टीवी कार्यक्रमों को होस्ट कर चुकी हैं. 

 

24/25

सोनिया एमटीवी पर

सोनिया मेहरा एमटीवी के साथ कई कार्यक्रम जैसे एमटीवी ग्राइंड, एमटीवी न्यूज और एमटीवी स्टाइल चेक में वीजे के तौर पर दिख चुकी हैं. 

 

25/25

पार्टियों की शौकीन

सोनिया अक्सर फिल्मी पार्टियों में दिखाई दे जाती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link