अमायरा दस्तुर ने Lakme Fashion week में शो स्टॉपर बन लूटा दिल
अमायरा दस्तुर हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्में भी करती हैं. इसके अलावा कई ऐड शूट में भी अमायरा को देखा जाता है.
1/5
लैक्मे फैशन वीक
Lakme फैशन वीक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि इस दौरान हसीनाएं अपने जलवे बिखेरने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही. इसी लिस्ट में अमायरा का नाम भी जोड़ा जा चुका है.
2/5
सोशल मीडिया पर छाई अमायरा
लैक्मे फैशन वीक के दौरान अमायरा का यह लुक सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
3/5
16 साल की उम्र से मॉडलिंग
अमायरा ने महज 16 साल की उम्र से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी.
4/5
कई फिल्में कर चुकी हैं
2013 में अमायरा की पहली फिल्म इस्सक से की. इसके बाद अमायरा ने मिस्टर एक्स, राजमा चावल और भी कई फिल्में की पर उन्हें सफलता नहीं मिली.
5/5
शो स्टॉपर बनीं अमायरा
बता दें कि लैक्मे फैशन वीक में अमायरा ने राजदीव रणावत के कपड़े पहन शो स्टॉपर बनीं.