अनन्या पांडे ने दिखाईं दिलकश अदाएं, इस बोल्ड लुक से नहीं हटेंगी नजरें

अनन्या पांडे के चाहने वाले आज देशभर में मौजूद हैं. फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस भी अक्सर अपनी पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब फिर से अनन्या ने अपनी दिलकश अदाएं दिखाई हैं.

1/5

बोल्ड लुक के कारण चर्चा में रहती हैं अनन्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी फिल्मों के अलावा अपने खूबसूरत और बोल्ड अंदाज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. अनन्या अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वह फैंस के साथ एक के बाद एक अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. वहीं, उनके चाहने वाले भी उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं.

2/5

बेहद खूबसूरत दिख रही हैं अनन्या

अब एक बार फिर से अनन्या ने अपने चाहने वालों के साथ अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. हर तस्वीर में अनन्या का एक अलग लुक और अलग अदा देखने को मिल रही हैं. इसमें से पहली फोटो में एक्ट्रेस बोट में बैठकर कहीं दूर देखती हुई नजर आ रही हैं. यहां वह बेहद खूबसूरत गोल्डन और ब्राउन लहंगे में दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने हेवी नेकलेस और हाथों में चूड़ियां पहनी हुई हैं, जबकि बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है. 

3/5

अनन्या ने दिखाए अपने कई लुक

इसके अलावा अपनी अगली फोटोज में वह कहीं, गोल्डन हाई थाई स्लिट गाउन में दिख रही हैं, तो कहीं उन्होंने पिंक कलर का सिक्वेंस वाला लहंगा पहना है. हर तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अब फैंस के बीच उनकी इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग यहां उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट उदयपुर में स्थित लीला पैलेस में करवाया है. इन फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं.

4/5

इस वजह से सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि पिछले ही दिनों एनसीबी ने अनन्या पांडे से ड्रग्स केस में पूछताछ की थी. इस कारण वह सुर्खियों में छाई रहीं. इसके काफी समय तक अनन्या सोशल मीडिया से भी गायब हो गई थीं. हालांकि, अब एक बार फिर से वह एक्टिव हो गई हैं और लगातार अपने चाहने वालों के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रही हैं, जो तेजी से वायरल भी होने लगी हैं.

5/5

इन फिल्म को लेकर चर्चा में हैं अनन्या

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं. पिछले काफी समय से वह 'लाइगर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उन्हें साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ देखा जाएगा. इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आर्दश गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' और शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखेंगी. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में दिखेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link