अनन्या पांडे की बहन अलाना ने बाथटब पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ किया Liplock, see photos
अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलिवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं तो वहीं उनकी कजन अलाना पांडे इंटरनेट सेंशन बन चुकी हैं. अलाना अपनी हॉट व बोल्ड फोटोज व वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं.
इंटरनेट सेंशन
अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलिवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं तो वहीं उनकी कजन अलाना पांडे (Alanna Panday) इंटरनेट सेंशन बन चुकी हैं. हालही में अलाना ने अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ किस करती हुई तस्वीर पोस्ट की है जो खबरों में बनी हुई है.
बाथरोब्स मेें किस
अलाना पांडे (Alanna Panday) अपने ब्वॉयफ्रेंड Ivor Mccray V के साथ अकसर फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं और इस बार अलाना ने बाथटब पर बैठकर बाथरोब्स मेें किस करते हुए फोटो शेयर की है.
गॉड ब्लेस यू
अलाना पांडे (Alanna Panday) की इस तस्वीर पर उनकी मां डिएने पांडेय ने गॉड ब्लेस यू कमेंट किया है.
सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर
अलाना पांडे ( alana panday ) की मां एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है और कहीं न कहीं अलाना की फिटनेस के पीछे भी उनका हाथ है. अलाना और अनन्या साथ में कई इवेंट में नजर आ चुके हैं.
फिल्मों में नाम
अलाना ( alanna panday ) भी फिल्मों में नाम कमाना चाहती हैं पर उन्हें अभी तक कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिल पाया है.
कवर के लिए फोटोशूट
अलाना ( alanna panday ) ने कई बड़े मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है और वह एक प्रसिद्ध मॉडल हैं.