अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मिला ओसामा बिल लादेन की भतीजी का समर्थन
दुनिया के सबसे बड़े आतं हे अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन दिया है. इसके लिए लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने ट्वीट कर लिखा कि अगर ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव हारते हैं तो अमेरिका पर 9.11 जैसा बड़ा आतंकी हमला संभव है.
अमेरिका पर 9/11 जैसा दूसरा हमला
अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने कहा कि अगर बाईडेन सत्ता में आते हैं तो अमेरिका पर 9/11 जैसा दूसरा हमला हो सकता है.
बाइडेन पर निशाना
नूर बिन लादिन ने अपने पहले सार्वजनिक इंटरव्यू में जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका को वामपंथी सरकार की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा.
आईएसआईएस का विस्तार
नूर बिन लादिन अपने चाचा लादेन के उपनाम को लादिन में बदल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जब बराक ओबामा और जो बिडेन की वामपंथी सरकार थी उसी वक्त आईएसआईएस का विस्तार हुआ और वो यूरोप तक पहुंच गया.
ट्रंप के शासन में अमेरिका सुरक्षित
नूर बिन लादिन ने बताया कि वो क्यों डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करती हैं. नूर ने कहा कि ट्रंप के शासन में अमेरिका सुरक्षित है.
फिर से ट्रंप को चुना जाना चाहिए
नूर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को फिर से इसलिए भी चुना जाना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार न सिर्फ अमेरिका, बल्कि समूचे पश्चिमी सभ्यता को बचाने के लिए जरूरी है.