सोशल मीडिया के बदौलत बदली `बाबा का ढाबा` की किस्मत, #BABAKADHABA का रहा ट्रेंड
कल तक दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) के एक ढाबे को कोई नहीं जानता था. लेकििन जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग दंपति की कहानी वायरल हुई. लगातार सुबह से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर `बाबा का ढाबा` (#BABAKADHABA) लगातार ट्रेंड कर रहा है.
दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा
कल तक दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) के एक ढाबे को कोई नहीं जानता था. उस ढाबे को चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की कई दिनों से बोहनी तक नहीं हुई थी, आज वही ढाबा इंटरनेशनल सुर्खियों में छाया हुआ है. सोशय मीडिया पर 'बाबा का ढाबा' (#BABAKADHABA) लगातार ट्रेंड कर रहा है.
बाबा का ढाबा
आम से लेकर खास आदमी तक इस 'बाबा का ढाबा' की मटर-पनीर और रोटी खाने के लिए लाइन में लगा हुआ है. यहां तक कि मुंबई में बैठे फिल्मी दुनिया के लोग भी दिल्ली आकर 'बाबा का ढाबा' का मटर-पनीर खाने का प्लान बना रहे हैं.
एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ढाबे पर रोता हुआ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ढाबे पर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में बुजुर्ग ने बताया कि कोरोना की वजह से उनके ढाबे पर अब कोई खाना खाने नहीं आता.
सोशल मीडिया पर वायरल
एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) नाम की दुकान पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता दिखाई दे रहा है, क्योंकि कोई भी कोरोना काल में ढाबे पर खाना खाने नहीं जाता.
दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) पर मटर पनीर खाने के लिए दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसके अलावा वीडियो देखकर देश के कई हिस्सों से लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.