भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी में कौन बना था `विलेन`? ऐसे मुकम्मल हुई प्रेम कहानी

भारती सिंह (Bharti Singh) की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको चुलबुली भारती की लवस्टोरी के बारे में बताएंगे. भारती सिंह (Bharti Singh) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

1/5

आज अपना जन्मदिन मना रही हैं भारती

स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भारती सिंह (Bharti Singh) हमेशा ही अपनी बातों और अपनी हरकतों से सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं. कुछ समय से पहले ही वह हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. भारती अपने मजेदार पंच से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं.

2/5

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं भारती सिंह

भारती सिंह (Bharti Singh) की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको चुलबुली भारती की लवस्टोरी के बारे में बताएंगे. भारती सिंह (Bharti Singh) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनका (Bharti Singh) जन्म 3 जुलाई को हुआ था. मशहूर राइटर हर्ष लिंबाचिया(Harsh Limbachiyaa) और कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh) साल 2017 में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए थे. 

3/5

बेहद खूबसूरत है भारती और हर्ष की लव स्टोरी

दोनों की लवस्टोरी फेयरीटेल जैसी ही खूबसूरत और बेहद फिल्मी है. हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई थी. इस शो में भारती सिंह एक कंटेंसेंट के तौर पर शामिल थीं तो वहीं हर्ष बतौर स्क्रिप्ट राइटर टीम का हिस्सा थे. कॉमेडी सर्कस जहां हर्ष का पहला शो था वहीं भारती इससे पहले लॉफ्टर चैलेंज में काम कर चुकी थीं और उन्हें हर्ष से ज्यादा काम का तजुर्बा था. उन दिनों हर्ष की लिखी स्क्रिप्ट के कारण बहुत सारे कंटेस्ट शो से बाहर जा चुके थे. जब भारती के लिए हर्ष ने स्क्रिप्ट लिखी तो वो भी शो से बाहर हो गईं. लेकिन बाद में शो में भारती की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और उन्होंने फिर से तो हर्ष को ही स्क्रिप्ट लिखने के लिए चुना. जिसके बाद वो ये शो जीत गईं.

 

4/5

6 साल तक किया एक-दूसरे को डेट

इसके बाद भारती और हर्ष अच्छे दोस्त बनें. ये दोस्ती प्यार में कब तब्दील हुई इस बात का पता ना भारती को लगा और ना ही हर्ष को. तकरीबन 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन वो कहते हैं ना जब तक किसी लव स्टोरी में अड़चन नहीं आती कहानी मुकम्मल नहीं होती. कई लोगों को ऐसा लगता है कि इन दोनों की कहानी में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आई होगी. लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि हर्ष और भारती की प्रेम कहानी में भी एक विलेन था. इस विलेन ने दोनों को एक होने से रोकने की तमाम कोशिशें कीं. लेकिन भारती और हर्ष जिद पर अड़े रहे.

 

5/5

इनकी शादी में परिवार बना विलेन

जब भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने अपने-अपने घरवालों को एक दूसरे के बारे में बताया था तो इनकी फैमिली ने इस रिश्ते पर नाराजगी जताई थी. घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. खासतौर से भारती के घरवालों को, लेकिन दोनों का प्यार सच्चा था इसलिए जीत इनके प्यार की हुई.आखिरकार 3 दिसंबर, 2017 को गोवा में दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जो उस समय काफी सुर्खियों में रही.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link