B`day Special: भोजपुरी फिल्म की अदाकारा जिसके गाने ने तोड़ दिया सारा रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा का सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. आइए जानते हैं इनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

1/5

करियर की ऊचाइयों को छू रही

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा चेहरा है.आम्रपाली आज अपने करियर की ऊचाइयों को छू रही हैं.

2/5

छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्हें सबसे पहले टीवी धारावाहिक "रहना है तेरी पलकों की छावं में" देखा गया था.

3/5

फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी

कुछ सीरियल करने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा की ओर रूख किया. उनकी पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirhua Hindustani) थी.

4/5

सर्वश्रेष्ठ “डेब्यू अभिनेत्री”

पहली ही फिल्म के लिए आम्रपाली को सर्वश्रेष्ठ “डेब्यू अभिनेत्री” (Debut Actress) के अवॉर्ड से नवाजा गया.

5/5

भोजपुरी सिनेमा में रचा इतिहास

भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) और एक्टर पवन सिंह के साथ उनका गाना रात दीया बुताके ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में इतिहास रच दिया. यह पहला भोजपुरी गाना है जिसे यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link