भूमि पेडनेकर का ड्रास्टिक चेंज देख रह जाएंगे दंग
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लेकिन आजतक आपने ऐसे अदाकाराओं के बारे में सुना होगा जो फैट से फिट होकर बॉलीवुड में आईं लेकिन भूमि ने फैट बनकर बॉलीवु़ड में कदम रखा और हिट भी साबित हुई. जैसे ही भूमि फैट से फिट बनी लोगों के लिए पहचानना मुश्किल हो गया कि क्या वह यहीं अभिनेत्री हैं.
दम लगाकर हइशा से करियर की शुरुआत
भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में फिल्म दम लगा के हइशा से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में भूमि एक ओवरवेटेट महिला की भूमिका में थी.
फैट से बन गईं फिट
पहली ही फिल्म के बाद में भूमि ने इतनी मेहनत की कि उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाया कि यह वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्म लगाकर हइशा में देखा गया था.
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस
भूमि को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
अभिनय से किया खूद को साबित
भूमि ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक नाम हासिल किया है. आज भूमि फिल्मी जगत की भरोसेमंद अभिनेत्री हैं.
काफी बोल्ड हैं भूमि
भूमि ने अपने करियर में करीब हर तरह के रोल निभाए हैं. एक सीधी-साधी महिला से लेकर एक ग्लैमरस और बोल्ड महिला के रोल में देखी जा चुकी हैं.
पहली फिल्म में दिखी ऐसी
भूमि की यह तस्वीर देखकर क्या आप सोच भी सकते हैं कि यह वहीं अदाकारा हैं.
सांड की आंख में दिखाया दम
भूमि ने लोगों को तब चौंका दिया जब सांड की आंख में एक बुर्जुग महिला के तौर पर देखी गईं.
बॉलीवुड में जमा चुकी हैं कदम
बॉलीवुड जगत में भूमि को एक पूरा पैकेज के रूप में देखा जाता है. निर्माता-निर्देशक आंख बंद कर के भूमि के अभिनय पर भरोसाा करते हैं.
ग्लैमरस अंदाज में बरसाती हैं कहर
भूमि काफी ग्लैमरस रूप में नजर आती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
फिल्मफेयर में मिला अवॉर्ड
हाल ही में भूमि को फिल्मफेयर में बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.
आगामी फिल्म भूत
भूमि की आगामी फिल्म भूत है, फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी हैं.