बिग बॉस के अबतक के महंगे प्रतिभागी की पूरी लिस्ट
भारतीय टेलीविजन में टीआरपी के मामले में राज करने वाला शो भले ही एक घंटे ही टीवी पर प्रसारित होता है. लेकिन 24 घंटे घर में खींचतान चलती रहती है, विवादों और झगड़े से भरे यह शो काफी पसंद किया जाता है. यहीं नहीं जब तक बिग बॉस का प्रसारण चलता रहता है किसी न किसी बात को लेकर शो कंट्रोवर्सी या विवादों से घिरा ही रहता है.
बिग बॉस-13 में नजर आ चुके तहसीन पूनावाला ने हर हफ्ते के लिए 21 लाख रुपये की राशि तय की थी. पर कुछ वजहों से तहसीन को जल्द शो से बाहर जाना पड़ा. सीजन-13 की बात की जाए तो तहसीन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट बताए जाते हैं.
तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस सीजन-7 में हिस्सा लिया था. तनीषा को प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपये फीस दिए गए थे.
बिग बॉस-12 में रनर अप रह चुके श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में रहने के लिए बड़ी रकम ली थी. क्योंकि बिग बॉस के घर में जाने के लिए श्रीसंत से कई बार अप्रोच किया गया था लेकिन जब आखिरकार श्रीसंत ने प्रस्ताव को स्वीकार किया तो उसके लिए हर हफ्ते के श्रीसंत ने 50 लाख रुपये फीस ली.
बिग बॉस-9 की विजेता शिल्पा ने भी घर में रहने के लिए मोटी रकम ली थी. शिल्पा ने हर हफ्ते के करीब 6-7 लाख रुपये लिए थे.
बॉलीवुड अदाकारा रिमी सेन ने घर में एंट्री के लिए 2-2.5 करोड़ रुपये लिए थे. रिमी सेन बिग बॉस-9 का हिस्सा रह चुकी हैं. खली की तरह रिमी की फीस भी प्राइज मनी से चार गुना ज्यादा थी.
उतरन फैम रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के लिए 1.2 करोड़ रुपये लिए हैं. रश्मि चल रहे बिग बॉस-13 की प्रतिभागी हैं.
हॉलीवुड की फैमस हस्ती पामेला एंडरसन बिग बॉस-4 में नजर आ चुकी हैं. पामेला ने शो में सिर्फ 3 दिन बिग बॉस के घर में गुजारा लेकिन इसके लिए पामेला ने 2.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली थी. ये फीस शो की प्राइज मनी से भी पांच गुना ज्यादा थी.
पूर्व क्रिकेटर, राजनेता, और टीवी व्यक्तित्व नवजोत सिंह सिद्धू को बिग बॉस-6 में देखा गया था. घर में प्रवेश के लिए सिद्धू ने हर हफ्ते के हिसाब से 4 लाख रुपये लिए थे.
WWE के फैमस रेसलर खली ने बिग बॉस-4 में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य बन घर में एंट्री ली. इस शो में आने के लिए खली ने 50 लाख रुपये की हर हफ्ते मोटी रकम ली. खली ने शो में पूरे ग्यारह हफ्ते बिताए थे जिसके मुताबिक खली को पूरे सीजन के लगभग 5.5 करोड़ रुपये दिये गए. और इस डेटा के अनुसार खली अब तक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं.
टीवी सीरियल की हिना खान एक जाना माना चेहरा हैं और उन्हें बिग बॉस-11 में देखा गया था. हिना खान ने इस शो में घर में बने रहने के लिए हर हफ्ते के हिसाब से सात से आठ लाख रुपये फीस ली थी.