जानिए ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही पहलवान बबीता फोगाट के बारे में
बबीता फोगाट भारतीय पहलवान हैं और फोगाट बहनों पर ही सुपरहिट फिल्म दंगल बनाई गई थी. बबीता एक जाट परिवार में जन्मी और वहीं पली, बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट भी पहलवानी करते थे और मां शोभा कौर गृहणी हैं. लॉकडाउन का पालन न करने पर बबीता ने जमातियों पर ट्वीट किया जिसके बाद देश के लिए कुछ भी नहीं करने वाले लोग जो सिर्फ देश में दंगा और लड़ाई की बात करते हैं वह भी देश का कई बार नाम ऊंचा कर चुकी बबीता पर कमेंट कर रहे हैं.
बबीता ने देश के लिए कई मेडल जीते
बबीता के खिलाफ कुछ लोग धर्म के नाम पर ट्वीटर पर गलत बाते लिख रहे हैं लेकिन बबीता हर किसी की बोलती बंद करती नजर आ रही हैं. बबीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर (रजत) मेडल जीता, 2012 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड (स्वर्ण) मेडल, और 2018 के कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड मेडल को अपने नाम किया.
पिता ने ही फोगाट बहनों को पहलवानी की ट्रेनिंग दी
बबीता के पिता ने ही फोगाट बहनों को पहलवानी की ट्रेनिंग दी है, वह भी ऐसे माहौल में जहां लड़कियों पर कई तरह की पाबंदी थी.
बबीता अपना आदर्श अपने पिता और बहन को मानती हैं
बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट परिवार की पहली लड़की पहलवान हैं, बबीता अपना आदर्श अपने पिता और बहन को ही मानती हैं.
मोदी ने बबीता के लिए किया प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनके लिए चुनाव प्रचार करने दादरी पहुंचे थे.
हरियाणा के भिवानी में हुआ जन्म
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 में हरियाणा के भिवानी गांव में हुआ.
सब इंस्पेक्टर की नौकरी देकर सम्मानित किया गया था
2012 में कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने बबीता फोगाट को सब इंस्पेक्टर की नौकरी देकर सम्मानित किया.
भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया
12 अगस्त को पिता महाबीर फोगाट के साथ बबीता ने जननायक जनता पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया.
बबीता के पति विवेक भी पहलवान
बबीता के पति विवेक सांग भी हरियाणा के रहने वाले हैं और विवेक भी पहलवानी करते हैं.
नच बलिए सीजन 9
स्टार प्लस के डांस रियलीटी शो नच बलिए सीजन 9 में दोनों प्रतिभागी के तौर पर देखे गए. इस शो में पहलवानों ने अपने डांस का हुनर भी दिखाया और लोगों व जजों का प्यार हासिल किया.