Birthday Special: सनी लियोनी के ऐसे राज, जो आप जानते नहीं होंगे
सनी लियोनी के बारे में जानने वाले बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम करेनजीत कौर वोहरा है. सनी का नाम सनी पॉर्न फिल्मों में काम करने के दौरान रखा गया.
39 साल की हुईं सनी
सनी लियोनी का जन्म कनाडा में 13 मई 1981 में हुआ. लेकिन उसके बाद वह अमेरिका चली गईं.
2017 मे लिया गोद
सनी ने 2017 में निशा कौर वेबर को गोद लिया.
11 साल की उम्र में किया किस
एक इंटरव्यू में सनी ने बताया था कि महज 11 साल की उम्र में उन्होंने पहला किस किया था.
बेकरी में कर चुकी हैं काम
सनी ने पॉर्न फिल्मों से पहले एक जर्मन बेकरी “जिफ़्फ़ी लुब” में काम किया.
नर्स बनना चाहती थीं
सनी एक बाल चिकित्सा नर्स बनना चाहती थीं.
सनी लियोनी का भाई
सनी लियोनी का एक भाई भी है जिसका नाम संदीप वोहरा है.
कपिल शर्मा ने शो में बुलाने से किया मना
सनी लियोनी के एक पॉर्न स्टार होने की वजह से कपिल शर्मा ने एक बार सनी को अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया था. पर उसके बाद सनी कपिल की शो में गईं.
सनी लियोनी का राज
सनी लियोनी को उभयलिंगी (Bi-Sexual) कहा जाता है. और यह सनी को तब पता चला था जब वह 18 साल की थी.
पॉर्न फिल्मों में रखा कदम
19 साल की उम्र में सनी ने वयस्क फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
करेनजीत कौर वोहरा से कैसे बनी सनी
पेंटहाउस पत्रिका के पूर्व मालिक ने सनी का नाम सनी लियोनी रखा.