फिल्म `रहना है तेरे दिल में` से लोगों के दिल में बसी एक्ट्रेस दीया मिर्जा
फिल्म `थप्पड़` के बाद से अभिनेत्री दीया मिर्जा फिर से खबरों में हैं. दीया ने सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने अपने तलाक पर करीब 1 साल बाद बात की. फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन के दौरान दीया ने खुलकर तलाक और समाज पर बात की.
रहना है तेरे दिल में से की डेब्यू
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अदाकारा दीया मिर्जा ने अपनी खूबसूरती और मासुमियत से हर एक सिनेमाप्रेमी का दिल जीत लिया.
Miss Asia-Pacific
साल 2000 में दीया मिर्जा ने Miss Asia-Pacific का खिताब जीता.
दीया का पहला एल्बम सांग
खिताब जीतने के बाद 2000 में दीया ने पहली बार आकाशदीप सैगल के साथ बाबुल सुप्रियो के पॉप गीत ‘खोया खोया चांद’ में नजर आईं.
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की भी सदस्य
दीया “नर्मदा बचाओ” समेत कई सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की भी सदस्य हैं.
2014 में की थी शादी
दीया मिर्जा ने 2014 में साहिल सांघा के साथ विवाह किया था.
11 साल तक थे दोनों साथ
2019 में दीया और साहिल ने तलाक ले लिया. दीया और साहिल शादी से पहले से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे.
दीया का पहला वेतन 5000 रुपये
दीया मिर्जा ने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान ही मीडिया फर्म के लिए मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू कर दिया. मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर पहला वेतन ₹5000 रुपये कमाए थे.
हिन्दू रीति-रिवाजों का करती हैं पालन
दीया को उपनाम मिर्जा उनके सौतेले पिता से मिला है. लेकिन वह हिन्दू रीति-रिवाजों का पालना करती हैं.
जर्मन-ईसाई पिता और एक बंगाली हिन्दू मां
दीया का जन्म एक जर्मन-ईसाई पिता और एक बंगाली हिन्दू मां के घर हुआ.
मिस इंडिया की रनर-अप
दीया मिर्जा मिस इंडिया प्रतियोगिता की दूसरी रनर-अप रही थीं.