राजघराने से संबंध रखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जो किसी बड़े स्टार्स के बच्चे या रिश्तेदारा हैं तो कुछ लोग बाहर से आकर अपना नाम बना रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो शाही परिवार से ताल्लुकात रखते हैं आज हम ऐसे ही हसीनाओं की बात करेंगे जो फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं.

1/29

कूच बिहार की राजकुमारी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिया सेन की दादी कूच बिहार की राजकुमारी थीं.

2/29

शाही परिवार से

अपना सपना मनी-मनी एक्ट्रेस रिया सेन भी शाही परिवार से संबंध रखती हैं.

3/29

रिया की मां राजनीति में

रिया सेन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी हैं. उनकी मां फिलहाल राजनीति में हैं. 

 

4/29

रिया की नानी

रिया सेन की नानी सुचित्रा सेन बॉलीवुड की बेहद सम्मानित हिरोइन थीं. उन्होंने कई लीजेन्ड्री फिल्मों में अभिनय किया था. 

 

5/29

कई भाषाओं की फिल्मों में काम

रिया सेन ने बॉलीवुड और बांग्ला के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. 

 

6/29

बोल्ड अभिनय के लिए फेमस हैं रिया

रिया सेन अपने बोल्ड अभिनय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने 'पति पत्नी और वो' नाम की एक वेब सीरिज मे भी काम किया है. 

 

7/29

रिया की बड़ी बहन हैं राइमा सेन

रिया सेन की तरह उनकी बहन राइमा सेन भी बॉलीवुड के साथ साथ बांग्ला फिल्मों का चर्चित चेहरा हैं. 

 

8/29

राइमा भी हैं कूच बिहार की राजकुमारी

रिया की तरह राइमा भी रॉयल परिवार से आती हैं. राइमा ने हिंदी फिल्म गॉडमदर में काम किया था. 

 

9/29

बेहद अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं राइमा

राइमा सेन हिंदी और बांग्ला की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

 

10/29

राइमा सेन की उम्र

राइमा सेन 40 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उनका जादू कमजोर नहीं पड़ा है. 

11/29

पद्मावत में खिलजी की पत्नी बनी थीं अदिति

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड का जाना-माना नाम है. अदिति  फिल्म पद्मावत में भी नजर आ चुकी हैं. 

12/29

दो राजघरानों से संबंध

अदिति दो राजघराने से संंबंध रखती हैं. अदिति असम  के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी की पोती हैं वहीं उनके पिता जे. रामेश्वरम वनापर्थी के राजा थे. 

13/29

2009 से बॉलीवुड में हैं अदिति

अदिति राव हैदरी ने साल 2009 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम था दिल्ली-6. 

14/29

अदिति की शादी और तलाक

अदिति फिल्म एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने बाद में शादी भी कर ली. लेकिन अब ये कपल अलग हो चुका है. 

 

15/29

अदिति की फिल्में

अदिति राव हैदरी 'ये साली जिंदगी',  'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क',  'मर्डर-3' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

 

16/29

सोनल का बॉलीवुड करियर

सोनल चौहान साल 2008 से बॉलीवुड में हैं और वह दर्जन भर से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

 

17/29

दक्षिण की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं सोनल

सोनल चौहान ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. 

 

18/29

शाही राजपूत परिवार

सौनल चौहान उत्तर प्रदेश के शाही राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं.

19/29

फिल्म जन्नत

सोनल ने फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आईं.

20/29

यूुपी के बुलंदशहर से हैं सोनल चौहान

सोनल चौहान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 

 

21/29

सोनल चौहान की खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया में

सोनल चौहान को मिस वर्ल्ड टूरिज्म के खिताब से सम्मानित किया गया है. 

 

22/29

जहीर खान संग शादी

सागरिका घाटके ने भारतीय गेंदबाज जहीर खान संग शादी रचाई है.

23/29

साहू महाराज के परिवार से ताल्लुक

सागरिका कोलहापूर के साहू महाराज के परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

24/29

मैंने प्यार किया

मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली.

25/29

सांगली राजघराने

भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से हैं.

26/29

पटौदी परिवार

सोहा अली खान पटौदी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

27/29

कुणाल खेमू से शादी कर ली

सोहा ने कुणाल खेमू से शादी कर ली और दोनों की एक बेटी भी है.

28/29

वानापर्थी राजघराने

आमिर खान की पत्नी और फिल्ममेकर किरण राव वानापर्थी राजघराने से संबंध रखती हैं.

29/29

चचेरी बहनें

किरण राव और अदिति राव हैदरी चचेरी बहने हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link