बॉलीवुड की संदेहास्पद आत्महत्याएं और मौतें, जिनके रहस्य से पर्दा नहीं उठा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने अपने साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं. और इसी के साथ बॉलीवुड के उन स्टार्स की मौत और सुसाइड की खबरेंं भी तेज हो गई है जिसकी पहेली और मिस्ट्री आज तक अनसुलझी हुई है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 18 Jun 2020-11:39 pm,
1/30

संदेहास्पद स्थिति में मौत

फिल्म एक्ट्रेस जिया खान की भी संदेहास्पद स्थिति में मौत लोगों के सामने आज भी एक गुत्थी बनी हुई है. जिया खान ने फिल्म 'निशब्द' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

2/30

फिल्मों से गायब

जिसके बाद जिया ने और भी कई फिल्में की लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों से गायब होती चली गई. 3 जून, 2013 को जिया ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया. जिया के घर से एक सुसाइड नोट भी हासिल हुआ.

3/30

सुसाइड मिस्ट्री

जांच के बाद कुछ लोगों ने जिया के असफल करियर को जिम्मेदार बताया तो कुछ ने सूरज पंचोली के साथ उनके रिश्ते को इसकी वजह बताई. लेकिन आज भी जिया की सुसाइड मिस्ट्री अनसुलझी सी है.

4/30

नंबर 1 एक्ट्रेस

महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी थी. और कम उम्र में दिव्या ने साजिद नाडियावाला से शादी भी कर ली थी.

 

5/30

महज 19 साल की उम्र में अलविदा कह दिया

लेकिन अचानक से बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस दिव्या भारती ने दुनिया को महज 19 साल की उम्र में  5 अप्रैल, 1993 को अलविदा कह दिया. 

6/30

1998 में केस बंद

कुछ लोगों ने दिव्या की मौत को सुसाइड तो कुछ न मर्डर तो कुछ ने एक्सीडेंट बताया लेकिन कई सालों तक जांच के बाद भी जब किसी भी नतीजे तक पुलिस नहीं पहुंच पाई तो 1998 में केस बंद कर दिया गया.

7/30

होटल में बाथटब में डूबने से हुई मौत

हिंदी फिल्मों की दिलकश अदाकारा श्रीदेवी अपनी जिंदगी को लेकर जितनी चर्चा में रही उतनी ही अपनी मौत को भी लेकर रहीं. उनकी मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी. जिसपर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं.

8/30

मौत की वजह हादसा

श्रीदेवी की मौत को एक घटना बताया जाता है कि वह नशे की हालात में बाथटब में डूब के मर गई लेकिन आज भी यह सुलझ नहीं पाया है कि कोई इंसान बाथटब में डूब कर कैसे मर सकता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच एजेंसियों ने मौत की वजह हादसा करार दिया

9/30

हत्या की गई

अब एक बार फिर श्रीदेवी की मौत की वजहों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने  दावा करते हुए कहा है कि श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी.

10/30

अपार्टमेंट में मृत

साल 2005 में अभिनेत्री परवीन बॉबी को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था.

11/30

अलविदा कह दिया

परवीन अपने घर में अकेली रहती थी और अकेलेपन में ही रहती हुई इस दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया.

12/30

पड़ोसियों ने नोटिस किया

परवीन बॉबी की मौत का खुलासा तब हुआ जब उनके पड़ोसियों ने नोटिस किया कि पिछले कुछ दिनों से दरवाजे पर पड़ा दूध और अखबार उठाने के लिए कोई नहीं आ रहा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घर का दरवाजा तोड़ जब पुलिस अंदर पहुंची तो परवीन मरी हुई थी.

13/30

बालिका वधु

कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले शो बालिका वधु में आनंदी की भूमिका निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी की खबर ने लोगों को सदमे में डाल दिया.

14/30

फांसी लगी ली

प्रत्युषा ने 1 अप्रैल 2016 को लोगों अपने घर में छत में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगी ली और जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मृत घोषित कर दिया गया.

 

15/30

संस्पेंस अभी भी बरकरार

महज 24 वर्षीय प्रत्युषा की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े किए लेकिन संस्पेंस अभी भी बरकरार है. उनके परिवार वाले ने मौत का जिम्मेदार उनके ब्वॉय फ्रेंड राहुल राज को बताया. उन्होंने ससुराल सिमर का, हम हैं ना, कॉमेडी क्लासेज, आहट, व सावधान इंडिया आदि कार्यक्रमों में भी योगदान दिया.

16/30

आत्‍महत्‍या कर अपनी जान दे दी

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को आत्‍महत्‍या कर अपनी जान दे दी थी.

17/30

दिल तो हैप्पी है जी

 सेजल को टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' से पहचान मिली थी.

18/30

मौत की मिस्ट्री

सेजल की मौत की मिस्ट्री भी सुलझ नहीं पाई है.

19/30

सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता के नाम से जाने जानी वाली अदाकारा का असली नाम विजयलक्ष्मी था. वे अनाथ थीं और आंध्र प्रदेश में एक महिला ने उन्हें गोद लिया था. 

20/30

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में रखा कदम

16 साल की उम्र में सिल्क स्मिता अपनी मां के साथ मद्रास चली गईं. मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म में कदम रखने वाली सिल्क स्मिता धीरे-धीरे फिल्मों में काम करने लगीं. 

21/30

मृत पाई गईं

सिल्क वैम्प का रोल मिलने लगा. सितंबर 1996 में सिल्क स्मिता अपने चेन्नई स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं.

22/30

50 और 60 के दशक के जाने- माने अभिनेता

संत कुमार शिव शंकर पादुकोण जिन्हें लोग गुरु दत्त के नाम से जानते है. वह 50 और 60 के दशक के जाने- माने अभिनेता थे.

23/30

साहिब बीवी और गुलाम

गुरु को उनकी क्लासिकल फ़िल्में, कागज के फूल, साहिब बीवी और गुलाम, चौदवी की चांद जैसी फिल्मों की वजह से पहचाम मिली.

24/30

मृत अवस्था में पाए गए

गुरु दत्त मुंबई के किराये के मकान में मृत अवस्था में पाए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एल्कोहॉल के साथ नींद की गोलियां खा ली थी, इससे पहले भी वह 2 बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुके थे.

25/30

एमटीवी की मशहूर वीजे

नफीसा जोसेफ एमटीवी की मशहूर वीजे थीं. साथ ही मॉडलिंग भी करती थी. 

26/30

फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स

1997 में नफीसा ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था और मिस यूनिवर्स की एक फाइनलिस्ट भी थीं. 

27/30

फ्लैट में नफीसा का शव

2004 में वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट में नफीसा का शव मिला था.

28/30

फांसी लगा कर सुसाइड

14 जून रविवार को सुशांत ने अपने फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया.

29/30

कई सुपरहिट फिल्में

कई सुपरहिट फिल्मों के बाद भी सुशांत ने आमहत्या कर ली जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

30/30

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है और मामले की तहकीकात कर रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link