शादी के बाद फिल्मों से Asin ने लिया ब्रेक, आज भी लोगों के दिलों पर कर रहीं है राज
असिन थोट्टूमकल उर्फ़ असिन (Asin) के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन असिन साउथ इंडियन फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में नाम बना चुकी हैं.
साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में नाम बना चुकी
असिन थोट्टूमकल उर्फ़ असिन (Asin) के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन असिन साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में नाम बना चुकी हैं. असिन ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थीं.
साउथ फिल्मों में डेब्यू
असिन ने अपने करियर की शुरुआत महज 15 वर्ष की उम्र में मलयालम फिल्म नरेंद्र मकान जयकंथान वाका (2001) में सहायक अभिनेत्री के रूप में किया जिसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म एम.कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी से की.
फिल्म गजनी से डेब्यू
असिन साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है. इसके बाद असिन ने बॉलीवुड की ओर रूख किया और फिल्म गजनी में आमिर खान के अपोजिट नजर आईं.
सुपरस्टार्स के साथ फिल्में
असिन ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्में की.
फिल्मों से ब्रेक
साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी कर ली जिसके बाद से वह फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है.