बॉलीवुड कपल्स ने धूमधाम से मनाई दिवाली, देखें कौन लगा कितना खूबसूरत
गुरुवार को देशभर में 2021 की दिवाली (Diwali Celebration) काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई है. इस त्योहार को बॉलीवुड स्टार ने भी अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया है. दिवाली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर काजोल (Kajol) तक कई एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ मनाई दिवाली
दिवाली के मौके पर एक्टर और एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक्स ने त्योहार में चार-चांद लगा दिए. बॉलीवुड और हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. फोटोज में प्रियंका ने साड़ी पहन रखी है और व्हाइट कुर्ते में निक जोनस नजर आ रहे हैं.
काजोल और अजय देवगन ने भी मनाई दिवाली
काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी इस साल दिवाली काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की है. दिवाली के मौके पर काजोल साड़ी पहने नजर आईं. इस तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अजय देवगन और उनके बेटे ने मैचिंग कलर का ड्रेस पहन रखा है. फोटो देख अजय और काजोल के फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
यामी गौतम ने पति के साथ मनाई दिवाली
यामी गौतम की शादी अभी कुछ दिनों पहले ही हुई है. अब दिवाली के मौके पर यामी ने अपने पति के साथ तस्वीर शेयर की है. शादी के बाद उनकी पहली दिवाली थी. इस मौके पर कपल्स के चेहरे पर काफी प्यारी हंसी देखने को मिल रही है. लोग यामी और उसके पति की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन परिवार के साथ
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई है. ऋतिक ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स में हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन के अलावा उनके पिता राकेश रोशन व अन्य नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि परिवार काफी प्यारा लग रहा है.
करीना और सैफ
इसके अलावा, करीना कपूर ने भी अपने पति के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है. पिंक कलर के सूट में करीना (Kareena Kapoor) काफी खूबसूरत लग रही हैं. करीना के साथ तस्वीर में सैफ अली खान और तैमूर भी नजर आ रहे हैं.