फिल्मों में काम मिलते ही इन एक्ट्रेस ने छोड़ा अपने ब्वॉयफ्रेंड को, देखिए लिस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मों में आने के बाद न सिर्फ अपने लुक्स में बल्कि फिल्मों में एंट्री के बाद ब्वॉयफ्रेंड में भी बदलाव लाती देखी गई हैं. इनमें से कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने फिल्म में काम मिलते ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से दूरी बना ली और ब्रेकअप कर लिया.
प्रियंका चोपड़ा और असीम मर्चेंट
प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस बनने से पहले असीम मर्चेंट को डेट कर रही थीं लेकिन करियर बनाने के लिए प्रियंका ने असीम से ब्रेकअप कर लिया.
आलिया भट्ट और अली ददारकर
फिल्मों में आने से पहले आलिया भट्ट अली ददारकर को ही डेट करती थीं. दोनों लंबे समय तक साथ भी थे लेकिन फिर आलिया ने ब्रेकअप कर लिया.
अनुष्का शर्मा और जोयब युसूफ
अनुष्का शर्मा जब मुंबई अपना करियर बनाने आईं उस समय वह अपने ब्वॉयफ्रेंड जोयब युसूफ के साथ आई थीं लेकिन फिल्मों में काम मिलते ही दोनों अलग हो गए.
दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या
दीपिका पादुकोण मॉडलिंग के दिनों में मॉडल निहार पांड्या के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी लेकिन फिल्म में ब्रेक मिलते ही दीपिका ने पांड्या से दूरी बना ली.
श्रद्धा कपूर और झावेरी वनराज
श्रद्धा कपूर एक्ट्रेस बनने एक पहले झावेरी वनराज को डेट कर चुकी है .
सोनम कपूर और साहिर बैरी
सोनम कपूर ने भी बॉलीवुड में आने से पहले ब्वॉयफ्रेंड साहिर बैरी से ब्रेकअप कर लिया था.