बॉलीवुड की फैशन डीवा कहीं जाने वाली अदाकारा खुद करती हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस को कॉपी
बॉलीवुड की जितनी भी फैशन क्वीन हैं सभी को हॉलीवुड की सेलिब्रिटी को कॉपी करते देखा गया. कॉपी के मामले में सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि पूरा उनके लुक को भी कई बार हिंदी फिल्मों की हिरोइन को कॉपी करते देेखा जा चुका है.
प्रियंका चोपड़ा और नाओमी हैरिस एक ही अलेक्जेंडर मैक्वीन आउटफिट में नजर आ चुकी हैं.
करीना कपूर खान ने किम कार्दशियन को कॉपी करते हुए एक ही टॉम फोर्ड ड्रेस पहनी थी.
मलाइका अरोरा ने अलेक्जेंडर वैंग कोर्सेट की तरह ड्रेस पहनी थी जो कि परी ने भी पहनी थी.
श्रद्धा कपूर ने एमी रोसुम पहनी हुई पोशाक को कॉपी की थी.
जैकलीन फर्नांडीज ने एशले बेन्सन की ड्रेस को कॉपी किया बस दोनों की ड्रेस में नेकलाइन में थोड़ा सा अंतर दिखा.
इलियाना डायर की पोशाक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन यह वही थी जो ओल्गा कूरलेनक की थी.
दीपिका ने सिर्फ प्रबल गुरुंग की ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका पूरा लुक कॉपी किया था.
करीना कपूर खान ने किम कार्दशियन को कॉपी करते हुए एक ही टॉम फोर्ड ड्रेस पहनी थी.
जेनिफर लोपेज की डायर ड्रेस भी वोग अवार्ड्स में आलिया भट्ट ने पहनी थी.
ऐश्वर्या ने कान में क्रिस्टिन चेनोवैथ की ड्रेस कॉपी की थी.
रोसारियो डॉसन की रॉबर्टो कैवल्ली ड्रेस भी अनुष्का शर्मा ने पहनी थी.
सोनम ने एक डोल्से और गबाना की पोशाक पहनी थी जो कि केली ब्रूक्स ने पहले पहनी थी.
नरगिस फाखरी ने विक्टोरिया बेकहम की ड्रेस पहनी थी जो केली रोवलैंड ने पहनी थी.
दीपिका पादुकोण ने वही आउटफिट पहना जो Malese Jow ने पहना था.
कैटरीना कैफ भी किम कार्दशियन की ड्रेस को कॉपी करती देखी गयी.