हिंदू धर्म में नहीं होती हैं इन देवताओं की पूजा, वजह जान होगी हैरानी
हिंदू धर्म कई देवी-देवता हैं जिनकी पूजा की जाती हैं. लेकिन सनातन धर्म में ऐसे देवता भी हैं जिनकी पूजा नहीं की जाती हैं. आइए जानते हैं इनकी पूजा क्यों नहीं की जाती हैं.
Why was Brahma ji cursed
करोड़ों देवी-देवता- हिंदू धर्म में करोड़ों देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. हर देवी-देवता के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित है. लेकिन हिंदू धर्म में 3 ऐसे देवता है जिनकी पूजा नहीं होती है. आइए जानते हैं वो 3 देवता कौन है जिनकी पूजा नहीं होती है.
Why is there no pooja for Brahma
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार ब्रह्म देव ने यज्ञ का समय मां सरस्वती की प्रतिक्षा ना करके किसी अन्य देवी के साथ यज्ञ में बैठ गए. मां इस बात से काफी नाराजहो गई है. मां ने ब्रह्मा जी को श्राप दिया कि पृथ्वी लोग में उनकी पूजा नहीं होगी. इसी श्राप की वजह से ब्रह्मा जी की पूजा नहीं होती है.
Why was Brahma ji cursed
हिंदू धर्म में कई देवी-देवता की पूजा की जाती हैं लेकिन इंद्र देवता की पूजा नहीं की जाती है. दरअसल इंद्र देवताओं द्वारा देवताओं के लिए चुने गए राजा ही इंद्र होते हैं. इंद्र के पद पर बैठने वाले देवता समय-समय पर बदलते हैं. इसी वजह से इंद्र की पूजा नहीं होती है.
Why is Yamraj not worshipped
यमराज भी देवता है लेकिन इनकी पूजा नहीं की जाती है. शास्त्रों के अनुसार यमराज मृत्यु के देवता हैं. मृत्यु की देवता की पूजा करने के बाद वह प्रसन्न होने पर भी आपको केवल मृत्यु का आशीर्वाद दे सकते हैं. इसी वजह से यमराज की पूजा नहीं की जाती हैं.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.