घर में ले आएं गणपति बप्पा की इन दो रंगों की मूर्तियां, एक से बढ़ेगा स्नेह और दूसरे से सफलता
शास्त्रों और पुराणों के अनुसार गणपति बप्पा को प्रथम पूजा का ओहदा दिया गया है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणपति बप्पा की पूजा अवश्य ही की जाती है. अगर घर में भगवान गणेश का आशीर्वाद हो तो सुख समृद्धि की घर में कभी कोई कमी नहीं होती. लेकिन क्या आप जानते हैं की अगर आप अपने घरों में या व्यापार के स्थान कुछ खास रंग की गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित करते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में.
स्थापना
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घरों और कार्यस्थलों में बप्पा की मूर्ति को स्थापित कर अपने जीवन में खुशियां भर सकते हैं. सुख समृद्धि और सफलता को पाने लिए गणपति बप्पा की मूर्ति को स्थापित करना बेहद शुभ होता है.
सफेद मूर्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में गणपति बप्पा की सफेद रंग की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए. इससे परिवार के लोगों के बीच प्यार और स्नेह की भावना हमेशा ही बनी रहती है और घर खुशहाली का माहौल हमेशा बना रहता है.
पीले रंग की प्रतिमा
गणपति बप्पा की पीली या हल्के रंग की मूर्ति को आप अपने बच्चों के स्टडी टेबल या स्टडी रूम में रख सकते हैं. इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगा रहता है और इसके साथ ही उन्हें जीवन में भी सफलता मिलती है.
खड़ी मूर्ति
आपने अपने काम के स्थान पर गणपति की कड़ी प्रतिमा को रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर होता है. इस बात का खास ध्यान रखें की बप्पा की प्रतिमा में गणेश जी का मुख दक्षिण की ओर न हो.
कहां करें स्थापना
शास्त्रों में उत्तर पूर्वी कोने को बेहद ही शुभ माना गया है. इस कारण आपको भगवान गणेश की मूर्ति को हमेशा ही उत्तर पूर्वी कोने में विराजमान करना चाहिए. ये काफी शुभ होता है.