`हुनर हाट` में कुछ इस अंदाज में नजर आएं PM मोदी, देखिए अद्भुत तस्वीरें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राजपथ पर चल रहे हुनर हाट में पहुंचे. जहां उन्होंने लिट्टी-चोखा खाकर कुल्हड़ की चाय पी और लोगों के साथ सेल्फ़ी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई रोचक तस्वीरें सामने आईं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 19 Feb 2020-8:06 pm,
1/8

PM modi Had tasty Litti Chokha for lunch

पीएम मोदी ने दोपहर के भोजन के तौर पर लिट्टी चोखा का मजा लिया. लिट्टी चोखा के साथ कुल्हड़ चाय की भी चुस्कियां लीं. लिट्टी चोखा का स्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने स्टॉल पर रुककर भुगतान भी किया.

2/8

PM Modi on Stall for Litti Chokha

पीएम मोदी ने हुनर हाट में लिट्टी चोखा का भी जायका लिया. पीएम मोदी एक स्टाल पर बिहार का खास व्यंजन लिट्टी चोखा खाने पहुंचे. PM खुद लिट्टी लेने स्टाल पर पहुंच गए.

3/8

People took selfie with PM Modi

इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. पीएम को अपने सामने देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेकर वाकई इन लोगों का दिन बन गया.

4/8

PM modi on Different Stall in Hunar Haat

पीएम मोदी ने हुनर हाट के स्टाल्स की खूबियों को बारीकी से देखा और समझा. पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद आर्टिस्ट भी खुश हो गए.

5/8

Prime Minister Narendra Modi after having a Kulhad Tea

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुनर हाट में अलग-अलग प्रतिभाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने चाय की चुस्की भी ली. कुल्हड़ चाय पीने के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की.

6/8

PM Modi with a Beautiful painting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान एक स्टाल पर पहुंचे, जहां एक बच्ची ने उनकी पेंटिंग बनाई थी. इस पेंटिंग को उन्होंने अपने हाथों में लेकर बारीकी से देखा और इस पेंटिंग के लिए बच्ची की सराहना की.

7/8

PM Modi with rajasthani kathputli artists

इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के कठपुतली कलाकारों के पास पहुंचे और उनके संगीत का लुत्फ उठाया. पीएम मोदी यहां पहुंचकर इतने खुश हुए कि उन्होंने खुद भी संगीत में हाथ आजमाना शुरु कर दिया. 

8/8

PM and canon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शिल्पकार ने अपने हाथ से बनाई तोप दिखाई, जिसे देखकर पीएम मोदी बच्चों की तरह उत्साहित हो गए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link