B`day Special: `चक दे इंडिया` फेम Sagarika असल जिंदगी में हैं नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर
बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस और `चक दे इंडिया` फेम सागरिका घाटगे आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रट कर रही हैं. सागरिका अपने फिल्मी करियर से कहीं ज्यादा अपनी लव लाइफ और मैरिज को लेकर चर्चा में रही हैं. जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
सागरिका घाटगे
फिल्म 'चक दे इंडिया' की प्रीति सभरवाल यानी सागरिका घाटगे आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। टॉप फिल्मों में से चक दे इंडिया में सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ काम किया था. फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए सागरिका को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
सागरिका और जहीर खान
बता दें कि साल 2017 में सागरिका (Sagarika) ने क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) से शादी की थी. सागरिका और जहीर की शादी चार साल पहले हुई थी और अब ये दोनों पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.
सागरिका घाटगे का फिल्मी करियर
सागरिका (Sagarika Ghatge)अपने फिल्मी करियर से कहीं ज्यादा अपनी लव लाइफ और मैरिज को लेकर चर्चा में रही हैं. बता दें कि सागरिका का जन्म शाही राजघराने में हुआ है. उनके पिता बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विजेंद्र घाटगे हैं. इसके अलावा सागरिका के परदादा शाहो महाराज कोल्हापुर के महाराज थे.
सागरिका घाटगे
आपको बता दें कि सागरिका को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था. उन्हें छोटी उम्र से ही ऐड फिल्मों में काम करने के ऑफर आने लगे थे. लेकिन उनके पिता ने इन प्रपोजल को साफ रिजेक्ट कर दिया था. एक एक्ट्रेस होने के साथ ही नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर भी रही हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में उन्हें इसी वजह से काम करने का मौका मिला था. शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी बना ली.
सागरिका घाटगे फिल्म
सागरिका ने साल 2013 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'रश' में काम किया था. हिंदी फिल्मों के साथ सागरिका पंजाबी और मराठी फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं.