Donald Trump Net Worth: डोनाल्ड ट्रंप के पास कमला हैरिस से ज्यादा पैसा है या कम? यहां जान लें टोटल संपत्ति
Donald Trump Kamla Harris Net Worth: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में लीड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि कमला हैरिस पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. आइए, जानते हैं कि दोनों की संपत्ति.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गिनती
![अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गिनती US President Election 2024](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/11/06/3384487-t5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है. वे एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. दूसरी, ओर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में पिछड़ती हुई दिख रही हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और कमल हैरिस के पास कितनी संपत्ति?
![डोनाल्ड ट्रंप और कमल हैरिस के पास कितनी संपत्ति? donald trump and kamala harris net worth](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/11/06/3384486-t4.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है, कौन ज्यादा अमीर है. डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में 533वें नंबर के अमीर शख्स हैं. आइए, जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के पास कितना पैसा है.
डोनाल्ड ट्रंप के पास कितनी संपत्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 6.2 अरब डॉलर की है. इसी साल अक्टूबर महीने में ट्रंप की नेटवर्थ उछाला देखी गई. 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता का असर उनकी नेटवर्थ पर भी देखने को मिला.
कमला हैरिस के पास कितनी संपत्ति?
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके पति डौग एम्हॉफ की टोटल संपत्ति 80 लाख डॉलर है. 'फोर्ब्स' ने बताया कि 2021 में हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. 2021 में हैरिस की संपत्ति 70 लाख डॉलर थी. 2021 के बाद से उनकी संपत्ति में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुए मुकाबले में ट्रंप आगे हैं. ट्रंप की संपत्ति हैरिस से अधिक है. ट्रंप का राष्ट्रपति बनना करीब-करीब तय. कुछ देशों के प्रमुख तो ट्रंप को बधाई भी दे चुके हैं.