कोरोना महामारी के बीच OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू के साथ छाई ये हसीनाएं

कोरोना वायरस(Coronavirus) के कारण साल 2020 में सिनेमाघरों में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) के जरिए पिछले साल कई वेब सीरीज (Web Series) और फिल्म रिलीज हुई थी और कई स्टार्स ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इन स्टारर्स ने अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी और फैंस से भी इन एक्टर्स को खूब प्यार मिला. तो आइए जानते हैं, इस साल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डेब्यूटेंट्स के नाम.

1/6

त्रिधा चौधरी

पश्चिम बंगाल में जन्मी त्रिधा चौधरी(Tridha Choudhary) कई भाषाओँ में फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे बंगाली, हिंदी, तमिल, मलयालम, और तेलुगु शामिल हैं. लेकिन त्रिधा चौधरी और उनके काम को फैंस ने आश्रम वेब सीरीज में खूब पसंद किया. 

2/6

श्रेया चौधरी

'बंदिश बैंडिट्स' रिलीज़ होने के बाद से ही श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) लगातार अपने फैंस से तारीफ बटोर रही है. एक्ट्रेस श्रेया ने 'बंदिश बैंडिट्स' में  पॉप गायिका तमन्ना शर्मा के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी. फैंस ने श्रेया चौधरी को  तमन्ना शर्मा के रुप में खूब पसंद किया था. बता दें कि अब सश्रेया को कई बड़े प्रस्ताव मिल रहे हैं.

3/6

संजना सांघी

एक्ट्रेस  संजना सांघी (Sanjana Sanghi) फिल्म इंडस्ट्री में छोटे किरदारों  में काम कर चुकी हैं. रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे  जैसी फिल्मों से ही संजना ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' में  उन्होंने पहली लीड के तौर पर काम किया. बता दें कि अपने काम से संजना सांघी ने फैंस का दिल जीत लिया था.

4/6

अलाया एफ

एक्ट्रेस  अलाया एफ(Alaya F) ने सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चकित कर दिया था. बता दें कि अलाया एफ (Alaya F) एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी हैं.

5/6

अदिति पोहनकर

अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लव सेक्स धोखा फिल्म से की थी. हालंकि अदिति ने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. लेकिन अदिति  के करियर में अचानक तब उछाल आया जब उन्हें आश्रम वेब सीरीज  में देखा गया. आश्रम  में काम करने के बाद अदिति पोहनकर को कई बड़े ऑफर मिल रहे हैं.

6/6

प्राजक्ता कोहली

प्राजक्ता कोहली (Prajakta Kohli) ने अपनी पहचान मुख्य रूप से यूट्यूब पर अपने शो 'मोस्टी सेन (Mostly Sane)' से बनाई है.  डिजिटल इन्फ्लुएंसर उनके शो 'मिसमैच्ड' लिए जन-एक्स भीड़ में हिट हुई और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्राजक्ता अब वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ एक फिल्म में काम करेंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link