Birth Anniversary: कल्पना चावला से जुड़ी दिलचस्प बातें

कल्पना चावला भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्री की और देश भर की महिलाओं के लिए एक आदर्श बनीं. कल्पना ने एक बार नहीं बल्कि 2 बार अन्तरिक्ष का भ्रमण किया था. इससे पहले भारत के रहने वाले एकमात्र राकेश शर्मा थे जिन्होंने अन्तरिक्ष का भ्रमण किया था.

1/10

भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री

कल्पना चावला भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थीं. कल्पना चावला से पहले राकेश शर्मा एकमात्र इंसान थे जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थीं.

2/10

दो बार किया अंतरिक्ष भ्रमण

कल्पना ने एकबार नहीं बल्कि 2 बार अंतरिक्ष का भ्रमण किया था.

3/10

जे. आर. डी. टाटा से प्रभावित

कल्पना भारत के पहले पायलट जे.आर.डी टाटा से काफी प्रभावित थीं. उन्हीं से प्रेरणा लेकर कल्पना ने अंतरिक्ष यात्रा की ओर रूचि दिखाया.

4/10

मौसम सेटेलाइट का नाम कल्पना के नाम पर

भारत सरकार ने कल्पना के सम्मान में उनके नाम पर अपने पहले मौसम सेटेलाइट का नाम कप्लना-1 रखा.

5/10

खुद से रखा अपना नाम

कल्पना के घर का नाम 'मोंटो' था लेकिन जब उनका स्कूल में दाखिला किया जा रहा था. तब उनकी मासी ने उन्हें तीन नाम में से एक चुनने को बोला. वो 3 नाम थे कल्पना,ज्योत्स्ना और सुनैना. तब प्राध्यापिका ने छोटी सी चावला से ही उनकी पसंद का नाम पूछा और कल्पना ने अपना नाम कल्पना चुना. 

6/10

NASA में हुआ चुनाव

1994 में कल्पना चावला का नासा में चयन हो गया. इसके बाद कल्पना ने 1995 में जॉनसन स्पेस सेंटर में एक एस्ट्रोनॉट प्रतिभागी के तौर पर एस्ट्रोनॉट के 15वें ग्रुप को ज्वॉइन किया.

7/10

2 बार भ्रमण

कल्पना 1997 में STS-87 और 2003 में STS-107 पर 30 दिन,14 घंटे और 54 मिनट के लिए अंतरिक्ष में गयी.

8/10

अक्समात हुई मौत

कल्पना का STS-107  मिशन के दौरान  1 फरवरी 2003 को अकस्मात मृत्यु हो गई. 

9/10

लैडिंग से 16 मिनट पहले हुआ हादसा

कल्पना का स्पेस शटल कोलम्बिया और क्रू निर्धारित लैंडिंग से 16 मिनट पहले प्रवेश करते हुए विमान में आग लगने की वजह से नष्ट हो गया.

10/10

पढ़ाई के दौरान की शादी

कल्पना ने अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहीं पर शादी  अपने फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर जीन पिएरे हैरिसन से शादी कर ली थीं. इस शादी के बाद कल्पना को  यूएस की नागरिकता मिल गयी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link