86 किलो से 55 किलो वेट कम कर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सपना
इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजरात की एक लड़की बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है और इनके फैंस भी लाखों की संख्या में हैं. लोग इनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं, वो लड़की हैं सपना व्यास पटेल. सपना गुजरात के एक मंत्री जय व्यास पटेल की बेटी हैं.
30 किलो वजन किया कम
सपना के सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह है कि वह पहले बहुत मोटी थी लेकिन अपनी मेहनत से इन्होंने कुछ ही समय में 30 किलो वजन कम कर चौंका दिया.
फेमस फिटनेस ट्रेनर
Sapna vyas Patel इंडियन फिटनेस ट्रेनर और YouTube ब्लॉगर हैं.
सपना हैं काफी हॉट
Sapna vyas Patel दिखने में काफी सुंदर हैं और अपनी फिगर के चलते काफी हॉट लगती हैं.
YouTube पर हैं काफी फेमस
सपना व्यास पटेल एक मोटिवेशनल वक्ता है और यह YouTube पर भी काफी फेमस है.
सपना को किया जाता है सर्च
सपना को Google पर काफी सर्च किया जाता है.
1 साल में किया वजन कम
सपना व्यास पटेल ने कड़ी मेहनत करके 1 साल में अपना 33 किलो वजन कम किया.
भाजपा नेता के नाम से हुई थी वायरल
कुछ महीने पहले सपना व्यास पटेल तब चर्चा में आई थी जब सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भाजपा की एक महिला विधायक अंगूरलता डेका के नाम से वायरल हो रही थी.
जिम के अलावा डांस और गाना सुनना है पसंद
सपना व्यास पटेल को जिम करना, डांस करना और गाने सुनना काफी पसंद है.