महाभारत की 7 सीखों से मिलेगी जीवन में कामयाबी, आप में आएंगे अर्जुन-कृष्ण और एकलव्य जैसे गुण
हिंदू धर्म के ग्रंथ महाभारत घर-घर में लोकप्रिय है. ये धर्म और अधर्म के युद्ध की कहानी है. पर साथ ही महाभारत से हमें कई सीख मिलती है. जीवन में सफलता पाने के लिए आपको हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे मिली सीख से आप काफी आगे तक जा सकते हैं. आइए उन सीखों के बारे में जानते हैं.
महाभारत से हमें ये सीख मिली है कि हमें हमेशा ही बुरी संगति से दूर रहना चाहिए. बुरी संगति में रहने की वजह से आप कभी भी अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं. बुरी संगति की वजह से इंसान अपना जीवन बर्बाद कर देती है जैसा कि कौरवों के साथ हुआ.
जीवन में हर किसी को दोस्त की जरूरत होती है जिससे वो अपने सुख दुख की बातें साझा कर सके. इसके लिए आपको हमेशा ही अच्छे और सच्चे दोस्तों का चुनाव करना चाहिए. जिस तरह से भगवान कृष्ण ने पांडवों की सहायता की थी उसी प्रकार आपको भी जीवन में अच्छे दोस्तों का चुनाव करना चाहिए.
जीवन में कामयाबी की ओर बढ़ने के लिए आपको बुरी आदतों (जैसे जुआ) से दूरी बना लेनी चाहिए. बुरी आदतें आपको बरबाद कर सकती हैं. इसकी वजह से आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुरी आदतों को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए.
हिंदू धर्म में हर ग्रंथ और पुराणों में सत्य (जैसे कृष्ण ने पांडवों का साथ दिया) का साथ देने की बात कही गई है. आपको हमेशा ही सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए. सत्य का साथ देने और सत्य की राह पर चलने (जैसे कि युद्धिष्ठिर का जीवन) से जीवन में हमेशा सफलता मिलती है.
आपको अपने जीवन में किसी भी फैसले को लेने से पहले कई बार सोचना चाहिए. भावनाओं में लिए गए फैसलों से आपको बचना चाहिए. भावनाएं इंसान को अक्सर कमजोर बना देती है जिस वजह से आप गलत फैसले भी ले सकते हैं. गीता में कुछ ऐसी ही सीख कृष्ण ने अर्जुन को दी है.
अभ्यास आपको निपुण बनाता है, ये आप एकलव्य के जीवन से सीख सकते हैं. वहीं एकलव्य का जीवन गुरु का सम्नान करना सीखाता है. हमेशा लक्ष्य पर निगाह रखनी चाहिए. ये बात आप दुनिया के सबसे बड़े धनुधारी अर्जुन से सीख सकते हैं.
महाभारत हमें यह भी सीखाता है कि युद्ध अच्छी चीज नहीं है. महाभारत हमें सीखाता है कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. याद रहे कि द्रोपदी के अपमान के चलते ही महाभारत का युद्ध हुआ था.