Raksha Bandhan 2022: रुबीना दिलैक से लेकर तापसी पन्नू तक, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस बहनों के साथ सेलिब्रेट करती हैं राखी

कहते हैं कि `रक्षाबंधन` भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. ये दिन है दोनों के रिश्ते को एक मजबूती देने का. वहीं ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी बहनों के साथ एक स्ट्रांग बोंड शेयर करती हैं. वो अकसर इंडस्ट्री में अपनी बहनों के साथ चिल करती नजर आती हैं.

कामना लकारिया Aug 07, 2022, 16:56 PM IST
1/6

करीना कपूर और करिश्मा कपूर

बचपन से एक दूसरे के साथ दिखने वाली ये बहनों की जोड़ी आज भी एक दूसरे के साथ डटकर खड़ी है. करिश्मा कपूर ने उस वक्त फिल्मों में काम करना शुरू किया जब कपूर खानदान में लड़कियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं हुआ करती थीं. करिश्मा का साथ दिया उनकी मां ने. ये उनकी ही मेहनत का फल था कि पहले वो और बाद में उनकी बहन करीना कपूर बॉलीवुड पर राज कर पाईं. वैसे करीना का चार्म आज भी बॉलीवुड पर कायम है. दोनों बहनों की कोई भी ट्रिप एक दूसरे के बिना अधूरी रहती है.

2/6

कृति सेनन और नूपुर सेनन

कृति सेनन ने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में एक अलग जगह बना ली है. उनकी ही लीक पर चलती नूपुर भी अब 'नूरानी चेहरा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वैसे कृति नूपुर से उम्र में बड़ी हैं लेकिन वो नूपुर को अपनी मां कहती हैं. उनका मानना है कि उनकी जिंदगी के सारे बड़े फैसले वहीं लेती है यहां तक कोई गड़बड़ भी हो जाए तो डांट भी लगाती हैं. नूपुर को सबसे पहले अक्षय कुमार के अपॉजिट बी प्राक के सॉन्ग 'फिलहाल' में देखा गया था. जिसमें उनकी नैचुरल ब्यूटी का हर कोई दीवाना हो गया.

3/6

भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर

'बड़े मिया बड़ें मिया छोटे मियां सुब्हान अल्लाह'. भूमि पेडनेकर की छोटी बहन हैं समीक्षा पेडनेकर. जहां भूमि ब्यूटी विद ब्रेन का सही कॉम्बिनेशन हैं और हमेशा चैलेंजिंग रोल लेने में विश्वास रखती हैं वहीं समीक्षा भी कुछ कम नहीं है. वो बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं और पेशे से वकील हैं. वो हर मामले में अपनी बहन को टक्कर देती हैं. अगर वो वकील नहीं होती तो बिना किसी डाउट के वो एक्ट्रेस ही होती. पिता के जाने के बाद दोनों बहनों ने ही मिलकर एक-दूसरे का हाथ थामे जिंदगी का सफर तय किया.

4/6

रूबीना दिलैक और ज्योतिका दिलैक

टीवी इंडस्ट्री की धुरंधर रूबीना दिलैक जिन्होंने 'छोटी बहू' से हर घर में अपनी पहचान बनाई बेहद बोल्ड हैं. 'बिग बॉस' में रूबीना के साथ उनके पति तो दिखे ही साथ में दिखीं उनकी बहन ज्योतिका जो उन्हें शो में सपोर्ट करने आई थीं. ज्योतिका ने शो में न केवल बहन को टास्क में मदद की वहीं बुरे वक्त में सपोर्ट भी किया. हाल ही में ज्योतिका दिलैक की जब सगाई हुई तो रूबीना इमोशनल होकर लिखती हैं कि 'भरोसा नहीं होता कि तुम इतनी बड़ी हो गई हो'.

5/6

तापसी पन्नू और शगुन पन्नू

शगुन पन्नू देखने में हूबहू तापसी की कॉपी लगती हैं. तापसी जहां पहले मुंबई में अकेले रहा करती थीं. वहीं उनकी बहन उनके बिना न रह सकीं और जल्द ही मुंबई आ गई. दोनों मुंबई में साथ में ही रहती हैं. दोनों का रिश्ता बहनों से बढ़कर हैं. ऐसी कोई बात नहीं जो उन्होंने आपस में शेयर न की हो. शगुन पन्नू 2006 में 'मिस इंडिया' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं फिलहाल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं जिसमें उनकी बहन तापसी भी पार्टनर हैं.

6/6

तारा सुतारिया और पिया सुतारिया

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा बेहद ग्लैमरस हैं. तारा की एक ट्विन सिस्टर भी हैं जिनका नाम पिया है. तारा सुतारिया जहां बॉलीवुड पर राज करती हैं वहीं पिया सुतारिया एक बेहतरीन डांसर और फेमस मॉडल हैं. पिया एक डांस स्कूल ICMD की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. अकसर स्टेज परफॉर्मेंस में बिजी रहने वाली पिया बेहद क्यूट हैं. दोनों बहनों को देख ये डिसाइड कर पाना मुश्किल है कि कौन ज्यादा ब्यूटीफुल और टैलेंटेड हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link