फिर से ट्रैक पर आई Sapna Choudhary, गाने में कर रहीं `चटक-मटक`

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नया गाना (New Haryanvi Song) सोशल मीडिया पर आते के साथ ही छा गया है. सपना (Sapna Chaudhary) का सॉन्ग चटक-मटक यूट्यूब पर धमाल मचा रही है और इसी के साथ एक बार फिर सपना ने खुद को हरियाणावी गानों की क्वीन साबित कर दिया है.

1/5

हरियाणावी गानों की क्वीन

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना (New Haryanvi Song) सोशल मीडिया पर आते के साथ ही छा गया है. सपना (Sapna Choudhary) का सॉन्ग चटक-मटक यूट्यूब पर धमाल मचा रही है और इसी के साथ एक बार फिर सपना ने खुद को हरियाणावी गानों की क्वीन साबित कर दिया है.

2/5

हरियाणवी गेटअप में सपना

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस गाने में हरियाणवी गेटअप में दिख रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

3/5

देसी अंदाज और ठुमके

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने देसी अंदाज और ठुमके से  एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया है.

4/5

मां बनने के बाद दूसरा गाना

मां बनने के बाद यह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह दूसरा हरियाणवी गाना है. इससे पहले सपना 'नलका' (NALKA) में नजर आई थी.

5/5

रेणुका पंवार

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस गाने को हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने गाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link