Harsh Chhikara Net Worth: हर्ष छिकारा के पास कितनी संपत्ति, गोहाना चुनाव में हारे या जीते?
Harsh Chhikara Net Worth: हरियाणा की गोहाना विधानसभ सीट से हर्ष छिकारा ने चुनाव लड़ा. निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने वाले हर्ष छिकारा चुनाव हार गए हैं. उन्हें 14 हजार से अधिक वोट मिले. आइए, जानते हैं कि वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
हर्ष छिकारा ने गोहाना से लड़ा चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश में चुनाव हार गई है. भाजपा ने हैट्रिक लगाई है, तीसरी बार राज्य में BJP की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में गोहाना सीट पर सबकी नजरें थीं. यहां से हर्ष छिकारा चुनाव लड़ रहे थे, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और समाजसेवी हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
गोहाना विधानसभा सीट का रिजल्ट
हरियाणा की गोहाना सीट से हर्ष छिकारा चुनाव हार गए हैं. यहां पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार शर्मा जीते हैं. अरविंद को 57055 वोट मिले हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक दूसरे स्थान पर रहे. मलिक को 46626 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष छिकारा तीसरे नंबर पर रहे हैं. छिकारा को14761 वोट मिले हैं.
हर्ष छिकारा की नेट वर्थ कितनी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष छिकारा की की कुल संपत्ति 1.3 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 80.9 लाख रुपये हर्ष की चल संपत्ति है. जबकि 47 लाख रुपये अचल संपत्ति है. हर्ष छिकारा की कमाई बिजनेस के जरिये होती है.
कौन हैं हर्ष छिकारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष छिकारा 1000 बेटियों की शादी करवा चुकी है. जिन लड़कियों के भाई नहीं हैं, ऐसी 150 बहनों के भात भरे. हर्ष छिकारा अब तक लोगों की करीब 50 करोड़ रुपये की सहायता कर चुके हैं.
हर्ष चाह रहे थे कांग्रेस की टिकट
बता दें कि हर्ष छिकारा पहले कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. कांग्रेस ने 2019 में विधानसभा का चुनाव जीते जगबीर सिंह मलिक पर ही दांव खेला. इसके बाद हर्ष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा.