सर्दियों में करें इस हरी जड़ी-बूटी का इस्तेमाल, न बालों में चिपकेगी डैंड्रफ, न जोड़ों में होगी दर्द
सर्दियों में कई लोगों को अर्थराइटिस या जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहती है. इससे निपटने के लिए भी नीम का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए नियमित अपने जोड़ों और हाथ-पैरों में नीम के तेल से मालिश करें.
neem
नहाने के लिए: सर्दियों में आप नियमित नीम की पत्तियों को गर्म पानी में डालकर इससे नहा सकते हैं. नीम के पानी से नहाकर आप सर्दियों में होने वाले स्किन इंफेक्शन और कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचे रह सकते है. इससे स्किन भी अच्छी रहती है.
neem
गठिया: सर्दियों में कई लोगों को अर्थराइटिस या जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहती है. इससे निपटने के लिए भी नीम का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए नियमित अपने जोड़ों और हाथ-पैरों में नीम के तेल से मालिश करें. ऐसा करने से आपकी हड्डियां भी मजबूत होंगी.
neem
कीटनाशक: सर्दियों में अक्सर कई जगहों पर कीड़ों का डेरा जम जाता है. इससे हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां भी हो सकती हैं. ऐसे में आप घर में खिड़कियों के आस- पास नीम के तेल में भीगी हुई रूई रख सकते हैं. आप चाहें तो कीड़ों को दूर भगाने के लिए नीम की पत्तियों को जला भी सकते हैं.
neem
कपड़े: सर्दियों में अक्सर मौसम में नमी बनी रहती है. इस कारण हमारे कपड़े अच्छे से सूखते नहीं है. ऐसे में आप अपने कपड़ों में नीम की पत्तियां या नीम के तेल की गोलियों को रख सकते हैं. इससे कपड़ों में नमी नहीं रहती. वहीं इससे कपड़ों से दुर्गंध भी नहीं आती है.