सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है रूम हीटर चलाना, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Side Effects Of Room Heaters: कई लोगों को सर्दियों में रूम हीटर के सामने बैठने से सिरदर्द की समस्या होने लगती है. ऐसा तब होता है जब कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और कार्बनमोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है.

1/5

heater

ऑक्सीजन की कमी: रूम हीटर हमारे कमरे को तो गर्म करता है, लेकिन यह कमरे के अंदर मौजूद ऑक्सीजन को खींचकर उसे जला देता है, जिससे कमरा तो गर्म हो जाता है, लेकिन रूम में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऐसे में हीटर चलाकर सोने से नींद में ही मौत होने का खतरा अधिक रहता है. 

2/5

heater

सांसों के लिए घातक: जिन लोगों को पहले से ही अस्थमा जैसे सांस से जुड़ी परेशानी है उन्हें भी रूम हीटर के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए. रूम हीटर से निकलने वाली कार्बनमोनोऑक्साइड गैस सांस नली से सीधा शरीर में पहुंचती है, जो अस्थमा के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है. 

3/5

heater

आंखों की रोशनी: रूम हीटर न सिर्फ कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घटाता है बल्कि यह पूरी नमी भी खत्म कर देता है, जिससे आंखों में ड्राइनेस होने लगती है. इसके चलते आपकी आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है. कई लोगों में इससे कंजेक्टेवाइटिस की समस्या भी होती है. 

 

4/5

heater

सिर दर्द: कई लोगों को सर्दियों में रूम हीटर के सामने बैठने से सिरदर्द की समस्या होने लगती है. ऐसा तब होता है जब कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और कार्बनमोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है. इसके चलते चक्कर और उल्टी की समस्या भी होने लगती है. कई लोगों को इससे पेट दर्द भी होता है.  

5/5

zee bharat

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link