Hero ने फेस चार्जिंग के साथ उतारी यह बेहतरीन bike, जानें कीमत और फीचर्स
टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मार्केट में एक और नई मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर ब्लेज (Hero Glamour Blaze) को लॉन्च कर दिया है.
1/5
Hero MotoCorp
टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मार्केट में एक और नई मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर ब्लेज (Hero Glamour Blaze) को लॉन्च कर दिया है.
2/5
शोरूम कीमत 72,200
यह ग्लैमर सीरीज का स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल है. इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 72,200 रुपये है.
3/5
7500 Rpm पर 10.7 BHP की पावर
यह इंजन 7500 Rpm पर 10.7 BHP की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
4/5
यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंडीकेटर
बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक लगा है, जो ब्रेकिंग सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है. मोटरसाइकिल में हैंडल पर यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है.
5/5
125cc BS6 इंजन
इस नई मोटरसाइकिल Hero Glamour Blaze में 125cc BS6 इंजन है. इसमें XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी है.