बॉलीवुड में high slit ड्रेस का चला ट्रेंड

बॉलीवुड अदाकाराओं के बीच इन दिनों जहां plunging ड्रेस का क्रेज देखा गया. तो अब high slit ड्रेस को लेकर एक्ट्रेस की पसंद देखी जा रही है. हाल के कुछ इवेंट में दीपिका, आलिया, सारा, अनन्या के अलावा तमाम हसीनाओं को high slit ड्रेस में कहर बरसाते हुए देखा जा रहा है.

1/12

दिशा का रेड हाई स्लीट ड्रेस

फिल्म 'मलंग' के रिलीज से पहले दिशा पटानी ने रेड कलर के स्लीट ड्रेस में कहर बरसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

2/12

दीपिका का हॉट अवतार

कुछ ही दिनों पहले हुए लक्स के इवेंट में दीपिका ने हाई स्लीट ड्रेस पहन आग लगा दी.

3/12

अनुष्का का व्हाइट स्लीट ड्रेस

अनुष्का को बॉलीवुड की स्टाइलिश अदाकाराओं में गिना जाता है और अनुष्का का लुक यूथ काफी कॉपी भी करती नजर आती हैं. चाहे वो फिल्मों में हो या ऐयरपोर्ट लुक.

4/12

अनन्या की ब्लैक व पिंक ड्रेस

अनन्या पांडे बहुत तेजी से लोगों के दिल में अपनी जगह बना रही हैं. अनन्या जहां भी जाती हैं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहती हैं.

5/12

आलिया का गोल्डन ड्रेस

आलिया भट्ट आज की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है और आलिया की मौजूदगी से ही फिल्मों में व समारोह में चार चांद लग जाता है.

6/12

शिल्पा का हॉल लुक

शिल्पा शेट्टी काफी ट्रेंडी है चाहे वह कुछ भी पहने लेकिन वह उसमें ट्रेंड का टच जरूर देती हैं.

7/12

सारा की स्लीट ड्रेस ने खींचा ध्यान

सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. लेकिन सारा की खूबसूरती का हर कोई काइल है. सारा का हाइ स्लीट लुक लोगों को बहुत पसंद आया.

8/12

मलाइका को बोल्ड लुक से है प्यार

मलाइका अरोड़ा को सिनेमा जगत की सबसे फिट अदाकाराओं के रूप में जाना जाता है. मलाइका को अकसर हॉट व बोल्ड अवतार में देखा जाता है.

9/12

कृति ने स्लीट ड्रेस में किया फ्लोंट

कृति सेनन ने पिंक कलर की हाइ स्लीट ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

10/12

बॉलीवुड की फैशन डीवा है करीना

करीना कपूर को बॉलीवुड की फैशन डीवा के रूप में जाना जाता है. हाल ही में करीना ने अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल से आग लगा दी थी.

11/12

जाह्नवी कपूर हैं हॉट

जाह्मवी कपूर काफी हॉट हैं और इसमें कोई दो राई नहीं है. जाह्मवी काफी ट्रेंडी हैं.

12/12

नुसरत ने बढ़ाई गर्मी

हाल ही में हाइ स्लीट ड्रेस पहनकर नुसरत भरुचा ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link