हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जूलिया अपना चुकी हैं हिंदू धर्म
हॉलीवुड की टॉप और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं जूलिया रॉबट्स. जूलिया 2010 में किसी फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई थी और इस दौरान वह भारतीय संस्कृति से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने हिंदू धर्म ही अपना लिया और इसका खूलासा खुद जूलिया ने एक इंटरव्यू में किया था.
हिंदू धर्म से हुई प्रभावित
2010 में जूलिया रॉबट्स भारत में किसी काम से आई थी, उस दौरान वह भारतीय संस्कृति से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. इस बात का खुलासा खुद जूलिया ने एक इंटरव्यू में किया.
हॉलीवुड की हैं टॉप एक्ट्रेस
जूलिया हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं और अपनी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिल चुका है.
सोचा नहीं था फिल्मों में काम करेंगी
जूलिया को बचपन से जानवरों से खासा लगाव था लेकिन आगे चलकर उन्होंने जर्नलिजम किया. जूलिया के लिए फिल्मों में आना किसी सपने से कम नहीं था. जूलिया ने जब अपने भाई एरिक रॉबट्स को फिल्मों में सफलता प्राप्त करते देखा तो उन्होंने भी अभिनय करने का सोचा.
जूलिया ने की हॉलीवुड फिल्मों में एंट्री
जूलिया ने पहली फिल्म 1988 में Mystic Pizza (1988) and Satisfaction (1988) की.
ऑस्कर में मिला नोमिनेशन
लेकिन जूलिया को नाम फिल्म Pretty Woman (1990) से मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला.
वेश्याओं के साथ बिताया लंबा समय
कहा जाता है कि फिल्म Pretty Woman के लिए जूलिया ने वेश्याओं के साथ लंबा समय बिताया ताकि वह अपने किरदार के साथ इंसाफ कर सके.
जूलिया को मिला अवॉर्ड
Pretty Woman के लिए जूलिया को पीपल च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया.
फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल
2000 में फोर्ब्स ने जूलिया को टॉप 100 सेलिब्रिटी में पहला स्थान दिया.
कई बार कवर की जा चुकी हैं
50 मोस्ट ब्यूटीफुल पीपल इन द वर्ल्ड में जूलिया को पीपल मैगजीन ने 1990, 1991, 2000, 2002, 2005 और 2006 में शामिल किया.
सिनेमाग्राफर Daniel Moder से की दूसरी शादी
जूलिया के तीन बच्चे हैं और जूलिया ने दूसरी शादी Daniel Moder से की.
UNICEF से जुड़ी हुई है
जूलिया UNICEF से भी जुड़ी हुई है और इसके लिए वह विभिन्न देशों में भी जाती रहती है.