अनसर्पोटिव और नेगेटिव लोगों ने कर रखा है जीना मुहाल, इन तरीकों से करें सर्वाइव

Ways to Manage Negative People At Work: ऑफिस में कोई भी इंसान दिन के 8 से 9 घंटे तो बिताता ही है और कई बार इससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है. ऐसे में ऑफिस के माहौल अगर खराब हो तो काम करना दूभर हो जाता है. ऑफिस में कुछ लोग नेगेटिविटी से भरे होते हैं. ऐसे लोग से कभी भी किसी तरह का सर्पोट भी नहीं मिलता. आज हम आपको बताएंगे ऐसे लोगों से दूरी कैसे बनाएं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sun, 11 Aug 2024-7:21 pm,
1/5

नकारात्मकता से भरे लोगों से जितना हो सके दूर रहने का कोशिश करें. ऐसे लोग खुद को तो परेशान करते ही साथ बैठे लोगों को भी काम नहीं करने देते हैं. इन लोगों को बस हैलो-हाय तक ही सीमित रखें

 

2/5

नकारात्मकता से भरे लोगों से जितना हो सके दूर रहने का कोशिश करें. ऐसे लोग खुद को तो परेशान करते ही साथ बैठे लोगों को भी काम नहीं करने देते हैं. इन लोगों को बस हैलो-हाय तक ही सीमित रखें

 

3/5

ऑफिस में अपने काम से काम रखने वाले लोग, बॉस के साथ मजाक-मस्ती न करने वाले लोग अकसर अकेले ही रहते हैं, लेकिन इसे लेकर उदास या निराश न रहें, बल्कि इस चीज को अपनी ताकत समझें. एक बात समझ लें ऑफिस में आप काम करने के लिए आते हैं, न कि गॉसिप करने और रिश्ते बनाने.

4/5

हर बात का जवाब लड़ झगड़कर देने की जरूरत नहीं. कई बार शांत रहना भी एक अलग का जवाब होता है. अगर आपके साथ सरेआम भेदभाव हो रहा है, तो उससे डील करने के लिए जरूरी फैक्टस जुटाएं और फिर आगे बात करें. 

5/5

बिना किसी वजह अगर आपका बॉस या मैनेजर आपको परेशान करने की कोशिश करते रहते हैं, तो चुप रहकर सहने के बजाय आवाज उठाएं. मैनेजमेंट से बातचीत करें. जरूरी नहीं मैनेजमेंट को सारी बातों की जानकारी हो, तो उनसे बातचीत करें क्या पता आपका फायदा ही हो जाए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link