सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल, सालों साल तक दिखेंगे नए जैसे

Wollen Clothes Care Tips: ऊनी कपड़ों को कभी भी प्रेस न करें. ये कपड़े बेहद ही नाजुक होते हैं. इनमें आयरन करने से ये बुरी तरह जल सकते हैं. अगर आप इनमें प्रेस कर भी रहे हैं तो इसे सीधा कपड़े में टच न करें.

1/5

clothes

सर्दी खत्म होते ही कपड़ों को धोकर किसी साफ अल्मारी या बैग में रखें. इसके लिए अलमारी में अखबार बिछाकर नीचे नीम की कुछ पत्तियां रख दें. इससे कपड़ों में नमी नहीं होगी. इसके अलावा अलमारी में छोटी-छोटी पोटलियों में  नैफ्थलीन बॉल्स को बांधकर अलग-अलग कोनों में रख दें इससे उनमें से स्मेल नहीं आएगी. 

 

2/5

clothes

ऊनी कपड़ों को कभी भी प्रेस न करें. ये कपड़े बेहद ही नाजुक होते हैं. इनमें आयरन करने से ये बुरी तरह जल सकते हैं. अगर आप इनमें प्रेस कर भी रहे हैं तो इसे सीधा कपड़े में टच न करें बल्कि सूती दुपट्‌टा या अखबार बिछाकर ही इन्हें स्त्री करें. इससे आपके कपड़े लंबे समय तक चलेंगे

 

3/5

clothes

वुलन कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए धोते समय सबसे पहले इन्हें माइल्ड डिटर्जेंट में कुछ देर तक भिगोकर रखें. अगर आप मशीन में कपड़े धो रहीं हैं तो वुल सेटिंग का इस्तेमाल करें और हाथ से धो रहीं हैं तो उन्हें ज्यादा रगड़े नहीं. इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं. इसके अलावा आप फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

 

4/5

clothes

ऊनी कपड़ों पहनने से पहले 3-4 घंटे की धूप जरूर लगाएं. इससे इनमें मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इन कपड़ों को फ्लैट सरफेस पर रखकर ही सुखाएं. इससे उनका साइज और शेप खराब नहीं होगा. ऊनी कपड़ों को सीधा धूप में न सुखाएं और न ही ज्यादा घंटो तक इन्हें धूप लगाएं. इससे उनका रंग खराब हो सकता है. इसके अलावा ऊनी कपड़ों को निचोड़कर सुखाने से इनका कलर फेड होता है. 

 

5/5

zee bharat

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link