Happy Birthday Ileana dcruz: कभी अपने शरीर से नफरत करती थीं एक्ट्रेस, जानिए दिलचस्प किस्से
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 1 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं. देश और दुनिया भर में रहने वाले इलियाना के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
इलियाना डिक्रूज
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) अपने अभिनय और अंदाज से बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी हैं. आज इलियाना का बर्थडे है और वह अब 34 साल की हो गई हैं. मुंबई में जन्मी इलियाना गोवा और मुंबई में बड़ी हुईं. इसके बाद इलियाना ने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग की राह पकड़ ली थीं. अभिनेत्री इलियाना ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद सबसे पहले 2006 में उन्होंने तेलुगू फिल्म देवदासु से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी.
एक्ट्रेस को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में है
आज के दौर में देश और विदेश में एक्ट्रेस को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में है. साल 2012 में अनुराग बासु की फिल्म बर्फी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ये अदाकारा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से सुर्खियों में रहती हैं.
एक्ट्रेस के फैन-फॉलोइंग की संख्या लगातार बढ़ रही है
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से एक्ट्रेस के फैन-फॉलोइंग की संख्या लगातार बढ़ रही है. फैंस अभिनेत्री के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी वजह से अपने फैंस के भावनाओं को समझते हुए एक्ट्रेस बीच-बीच में अपने फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीर खूब पसंद आ रही हैं.
रुस्तम में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज
बता दें कि अक्षय कुमार संग 'रुस्तम' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana d'cruz) भले ही बाहर से बेहद खुश दिखती हों लेकिन अंदर से वह काफी परेशान थीं. पिछले दिनों ही अभिनेत्री ने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि कभी वे खुद को आइने में भी नहीं देखना चाहती थीं.
एक्ट्रेस इलियाना के साथ थी ये समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति (psychological condition) है, जिसमें व्यक्ति अपने शरीर में खामियां ढूंढता है. इससे जूझ रहे लोगों की बनावट कितनी ही बेहतर क्यों न हो लेकिन वे खुद में खूबियों की बजाए हमेशा कमियां खोजते हैं.
इलियाना के इस बयान से मचा तहलका
इसके अलावा, इलियाना ने सिंगर शिबानी दांडेकर के शो The Love Laugh Live Show में गई थी जहां उनसे एक एक्ट्रेस के बयान ‘सेक्स का प्यार से कोई मतलब नहीं होता.’ पर चर्चा की थी. इलियाना को इस बयान के कारण ट्रोल भी किया गया था. इलियाना ने इसके जवाब में कहा, शायद मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया.