प्यार हुआ, इकरार हुआ फिर भी एक दूजे के नहीं हो पाए राजकपूर और नर्गिस, दिलचस्प है प्रेमकहानी

अपने 9 साल के रिलेशनशिप में राज कपूर कई बार नर्गिस को भरोसा दिला चुके थे कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे ही शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नर्गिस ने वो कदम उठा लिया जो राज कपूर ने सोचा तक नहीं था.

1/5

मोहब्बत होने के बावजूद साथ न रह सके

बॉलीवुड में जब भी अधूरी प्रेम कहानी की बात आती है तो आज भी राजकपूर और नर्गिस को याद किया जाता है. राजकपूर और नर्गिस की जोड़ी अपने समय की बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी की लिस्ट में टॉप पर थी. इन दोनों की जोड़ी और इनकी प्रेम कहानी को लोग अभी तक भूले नहीं है. जब भी प्यार में इकरार की बात होती है तो उन पर फिलमाया गया गीत ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ को लोग  गुनगुना लेते हैं. दोनों की जोड़ी ने रील लाइफ में काफी धमाल मचाया. दर्शक दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब रहते थे. मगर, रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे से बेहद मोहब्बत होने के बावजूद साथ न रह सके. 

2/5

तकरीबन 9 साल तक रिलेशन में रहे राजकपूर और नर्गिस

बॉलीवुड एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपनी पर्सनल जिंदगी के कारण बॉलीवुड गलियारों में काफी सुर्खियां बटोरी. राजकपूर और नर्गिस के बीच में कितना प्यार था, यह उनकी फिल्मों में भी साफ देखा जा सकता था. फिल्मी पर्दे के साथ-साथ दोनों की केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी कमाल की थी. ये दोनों तकरीबन 9 साल तक रिलेशन में रहे, लेकिन यह रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया. दरअसल, नर्गिस ने अपने मदर इंडिया को-स्टार सुनील दत्त से शादी कर ली थी. अपने 9 साल के रिलेशनशिप में राज कपूर कई बार नर्गिस को भरोसा दिला चुके थे कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे ही शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नर्गिस ने वो कदम उठा लिया जो राज कपूर ने सोचा तक नहीं था. नर्गिस की शादी की खबर सुनकर राज कपूर (Raj Kapoor) पूरी तरह से टूट चुके थें. बताया जाता है कि वह फूट-फूट कर खूब रोते थे और जलती सिगरेट से खुद को दागते थे ताकि वो ये समझ पाएं कि कहीं वो सपना तो नहीं देख रहे. इतना ही नहीं, नर्गिस की शादी के बाद राज कपूर बहुत शराब भी पीने लग गए थे.

3/5

ऐसे हुई दोनों की पहली मुलाकात

किसी तरह राज कपूर को अपने आप को संभलना पड़ा, क्योंकि कृष्णा राज से उनकी अरेंज मैरिज हो चुकी थी और बच्चों की परवरिश में भी उन्हें योगदान देना ही था. भले ही राज कपूर संभल गए हो, लेकिन वह कभी भी नर्गिस को नहीं भूल पाए. दोनों अलग हो चुके हैं फैंस के लिए इस बात पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल था. आइए दोनों की रोचक लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं. दोनों की पहली मुलाकात बेहद फिल्मी अंदाज में हुई थी. दरअसल, राज कपूर नरगिस के घर उनकी मां जद्दन बाई से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मां उन्हें घर पर नहीं मिली मगर नर्गिस मिल गईं. बताया जाता है कि जब राज कपूर ने नर्गिस के घर का दरवाजा खटखटाया तो उस वक्त नर्गिस पकोडि़यां तल रही थीं. दरवाजा खोलते वक्त उनके गालों और बालों पर बेसन लगा हुआ था. उस वक्त नर्गिस के मासुमियत को देख राजकपूर अपना दिल हार बैठे. 

4/5

पहली मुलाकात के बाद प्यार में बदली दोस्ती

इस पहली मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती देखते ही देखते कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं चला. कुछ ही समय में नर्गिस भी राजकपूर को अपना दिल दे बैठीं. दोनों ने मिलकर कई फिल्मों में काम किया और वह सभी हिट भी हुईं. दोनों की एक साथ पहली फिल्म आग थी, इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार होने लगा और नर्गिस का नाम राजकपूर के साथ जुड़ गया. कुछ समय बाद जब नर्गिस को इस बात चला कि राजकूपर पहले से शादीशुदा हैं तो उन्होंने राज कपूर और आरके स्टूडियो दोनों से ही अपनी दूरियां बनाना शुरू कर दी. राज कपूर के शादीशुदा होने के बावजूद नर्गिस के साथ उनका रिश्ता आगे बढ़ता गया. अपने 9 साल के इस रिश्ते में राजकूपर हर दिन नर्गिस को दिलासा देते थें कि वह अपनी वाइफ कृष्णा से तलाक लेकर उन्हीं से शादी करेंगे, लेकिन नर्गिस को इस बात का अहसास हो गया कि राज कपूर उनके लिए अपनी वाइफ कृष्णा को नहीं छोड़ेंगे तो उन्होंने सुनील दत्त के साथ शादी कर ली.

5/5

नर्गिस ने सुनील दत्त से कर ली शादी

दरअसल, दोनों के मुलाकात सुनील दत्त की आइकोनिक फिल्म 'मदर इंडिया' की शुटिंग के दौरान हुई. इस फिल्म के साथ ही नर्गिस अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गईं 1958 में नर्गिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली, लेकिन राजकूपर के लिए नर्गिस को भूला पाना काफी मुश्किल था. बताया जाता है कि जब नर्गिस आरके स्टूडियो और राज कपूर की जिंदगी से बाहर हो गई तब भी कई सालों तक उनके कमरे को वैसे ही रखा गया जैसा कि वो छोड़ गई थीं. राजकूपर को भरोसा था कि नर्गिस एक दिन जरूर वापस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साल 1981 को नरगिस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें कैंसर था. जब वह अमेरिका से अपना इलाज करवा कर वापस लौंटी तो वह कोमा में चली गईं. जब राज कपूर को नर्गिस की डेथ के बारे में पता चला तो वह पहले हंसे और हंसते-हंसते रोने लगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link