भारत की आबादी में 2036 तक आएगा बड़ा चेंज! कुछ अच्छा तो कुछ होगा बेहद चिंताजनक

Indian Population in Future: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की `भारत में महिला और पुरुष 2023` रिपोर्ट सामने आई है.

नितिन अरोड़ा Aug 13, 2024, 16:18 PM IST
1/5

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की 'भारत में महिला और पुरुष 2023' रिपोर्ट के अनुसार, 2036 तक भारत की जनसंख्या 152.2 करोड़ होने की संभावना है. फरवरी 2011 में जब पिछली राष्ट्रीय जनगणना की गई थी, तो देश की जनसंख्या 121,08,54,977 थी.

2/5

मंत्रालय ने 'भारत में महिला और पुरुष 2023' रिपोर्ट पर कहा, 'यह रिपोर्ट एक व्यापक और व्यावहारिक दस्तावेज है जो भारत में पुरुषों और महिलाओं की स्थिति के बारे में समग्र दृष्टिकोण लाने का प्रयास करता है और विभिन्न विषयों पर डेटा प्रदान करता है. इसका अलग-अलग डेटा पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न समूहों के बीच मौजूद असमानताओं को समझने में मदद करता है.'

3/5

अध्ययन के अनुसार, 2036 में महिलाओं की आबादी 48.8% होगी, जबकि 2011 में यह 48.5% थी. इसके अनुसार, लिंग अनुपात 943 महिलाओं (प्रति 1000 पुरुषों) से बढ़कर 952 हो जाने का अनुमान है, जो कि अच्छी चीज है. इसके अलावा, 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का अनुपात 2036 में कम होने का अनुमान है, जिसका सबसे संभावित कारण प्रजनन क्षमता में कमी है. इसके विपरीत, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का अनुपात इन 25 वर्षों में बढ़ जाएगा. ऐसा रिपोर्ट में दिखाया गया है.

 

4/5

पिछले साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि चीन 'जल्द ही दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में अपनी लंबे समय से चली आ रही स्थिति को खो देगा.' संयुक्त राष्ट्र ने कहा, 'इस महीने के अंत तक भारत की जनसंख्या 1,425,775,850 तक पहुंचने की उम्मीद है, जो मुख्य भूमि चीन की जनसंख्या के बराबर या उससे भी अधिक होगी.'

5/5

पिछले महीने विश्व निकाय ने अपनी रिपोर्ट (The World Population Prospects 2024) में कहा था कि भारत की जनसंख्या 2060 के दशक के प्रारंभ में लगभग 1.7 बिलियन (170 करोड़) के शिखर पर होगी और उसके बाद 12% की गिरावट आएगी, लेकिन देश पूरी शताब्दी में दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link