बनना चाहती थीं इंजीनियर, आज बॉलीवुड पर कर रही हैं राज
फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को एक के बाद एक बड़ी फिल्में मिल रही है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी दिलचस्प बातें.
कृति सेनन से जुड़ी दिलचस्प बातें
कृति सेनन (Kriti Sanon) का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली मे हुआ. उनके पिता राहुल सेनन पेशे से एक सी.ए और उनकी मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविधालय में प्रोफसर हैं. कृति की एक बहन नूपुर सेनन भी हैं जो एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं.
पेशे से एक इंजीनियर
कृति (Kriti Sanon) ने कभी नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर एक एक्ट्रेस बनेंगी. वह पेशे से एक इंजीनियर भी हैं, उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बी.टेक किया है. कॉलेज के दिनों में ही कृति ने मॉडलिंग शुरू कर दी.
सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पहली फिल्म
मॉडलिंग के दौरान उन्हें (Kriti Sanon) साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म मिल गई. उनकी पहली फिल्म तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'नेनोक्काडाइन' थी, फिल्म को तो सफलता मिली लेकिन कृति को इस फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिल सकी.
फिल्मफेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए
इसके बाद कृति (Kriti Sanon) टाइगर श्रॉफ के साथ शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती में नजर आईं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए कृति को फिल्मफेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड से बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के तौर पर सराहा गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने हाउसफुल, बरेली की बर्फी, लुका छुपी समेत कई हिट फिल्में दी. इन दिनों कृति अपनी आगामी फिल्म मिमी को लेकर चर्चा में है.
ट्रेन्ड कथक डांसर
कृति (Kriti Sanon) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक ट्रेन्ड कथक डांसर हैं. इसके साथ ही कृति एक स्टेट लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं.