iPhone 16 Pro Max Price: भारत में बाकी देशों के मुकाबले आईफोन 16 प्रो मैक्स कितना महंगा, किस देश में सबसे सस्ता?

IPhone 16 Pro Max Price in India: आईफोन यूजर्स को खुशखबरी मिल चुकी है. अब आईफोन 16 सीरीज के 4 नए मॉडल लॉन्च हो चुके हैं, अब इन्हें खरीदने की होड़ मची है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इसकी क्या कीमत है और बाकी देशों में इसका रेट क्या है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 12 Sep 2024-12:57 pm,
1/5

आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च हुआ

एपल कंपनी ने आईफोन सीरीज में नया फोन लॉन्च कर दिया है. iPhone 16 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, अब यह इंतजार पूरा हो गया है. iPhone 16 के चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं. ये आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स हैं. 

2/5

आईफोन 16 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल 128GB भारत में 1,44,900 रुपये में बिकेगा. अमेरिका में इसकी कीमत भारत के मुकाबले कम है. वहां यह 1,199 डॉलर यानी लगभग 1,00,657 रुपये में लॉन्च हुआ है. बता दें कि अमेरिका में प्रो मॉडल की कीमत भारत के आईफोन 16 प्रो मैक्स की रेट से भी कम है. 

 

3/5

आईफोन 16 प्रो मैक्स की चीन में कीमत

चीन में आईफोन 16 प्रो मैक्स का 128GB वेरिएंट की कीमी 9,999 चीनी युआन यानी 1,1,8070 रुपए है. जबकि होन्ग कोन्ग में इसकी कीमत 1,09,802 रुपये है. यहां अमेरिका के मुकाबले भी सस्ता आईफोन है.

 

4/5

आईफोन 16 प्रो मैक्स की कनाडा में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कनाडा में सबसे सस्ता आईफोन है. यहां पर आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,749 डॉलर यानी 1,07,982 है. ये बाकी देशों की तुलना में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है.

 

5/5

आईफोन 16 प्रो मैक्स भारत में महंगा

बता दें कि16 सीरीज का हर मॉडल दूसरे देशों में सस्ता है, जबकि भारत में महंगा है. आप भारत के बाहर से आईफोन 16 प्रो मैक्स परचेज करते हैं, तो आप कम रेट में मिल सकता है. हालांकि, कुछ में फिजिकल सिम सपोर्ट नहीं करती, इनमें ई-सिम का ही विकल्प होता है. इसके अलावा कुछ देशों के आईफोन सिर्फ वहीं चलते हैं, भारत में नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link