आयशा ने 17 साल छोटे एक्टर के साथ किया अफेयर, दिया था जैकी श्रॉफ को धोखा

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने फिल्म हीरो से रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे. इसके बाद से एक्टर करीब 4 दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं. जैकी ने हिंदी फिल्मों के अलावा हिन्‍दी, तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी और ओडि़या फिल्‍मों में काम किया है. फिल्मों से लेकर जैकी अपने लव लाइफ की वजह से भी खबरों में बने रहे हैं.

विनीता कुमारी Apr 29, 2021, 13:27 PM IST
1/5

जैकी रातों-रात स्टार बने

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) 64 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी फिटनेस बरकरार है. जैकी ने यूं तो फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म स्वामी दादा से की थी लेकिन बतौर लीड एक्टर जैकी ने फिल्म हीरो से की. अपनी पहली ही फिल्म से जैकी रातों-रात स्टार बन गए. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले जैकी एक ड्राइवर का काम करते थे.

2/5

13 साल में पहली बार देखा आयशा को

फिल्मों में नाम कमा रहे जैकी (Jackie Shroff) को पहली नजर में ही आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) से प्यार हो गया था. जैकी ने पहली बार आयशा को तब देखा था जब वह महज 13 साल की थी. जैकी को आयशा बेहद पसंद आई थी लेकिन वह काफी छोटी थी. लेकिन दोबारा दोनों की मुलाकात एक रिकॉर्डिंग दुकान पर हुई जहां जैकी ने आयशा की रिकॉर्ड खरीदने में मदद की.

3/5

बर्थडे के दिन जैकी ने रचाई आयशा से शादी

जैकी (Jackie Shroff) आयशा (Ayesha Shroff) से बेहद प्यार करते थे. टॉप के एक्टर होने के बाद भी जैकी ने कभी आयशा को धोखा नहीं दिया और उनके बर्थडे के दिन ही साल 1987 में उनसे शादी रचाई. इस कपल के दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ हैं. टाइगर जहां फिल्मों में नाम कमा रहे हैं तो वहीं कृष्णा सोशल मीडियो सेंसेशन है.

4/5

फिटनेस ट्रेनर साहिल के साथ आयशा का अफेयर

जैकी (Jackie Shroff) के बेइंतहा प्यार के बाद भी आयशा (Ayesha Shroff) ने उन्हें धोखा दिया लेकिन जैकी ने इस समय भी उनका साथ दिया. आयशा ने तब सुर्खियां बटोरी जब उनका अफेयर उनसे 17 साल छोटे एक्टर साहिल खान के साथ जुड़ा. आयशा ने 2009 में फिटनेस ट्रेनर साहिल के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस खोला. साहिल खान को हर फिटनेस प्रेमी जानता है.

5/5

शादी बचाने के लिए जैकी आए बीच में

आयशा (Ayesha Shroff) और साहिल (Jackie Shroff) के अफेयर की खबरों ने तब सुर्खियां बटोरी जब दोनों होटल, पार्टी, रेस्टोरेंट में साथ देखे गए. साहिल और आयशा की रिश्ते ने ऐसी आग पकड़ी की मामला कोर्ट तक पहुंच गया और जैकी श्रॉफ को इसके बीच आना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकी ने साहिल खान को समझाया और केस को खत्म करने के लिए उन्हें पैसे भी दिए. आयशा के बेटे टाइगर को साहिल ने ही फिटनेस ट्रेनिंग दी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link