बिना शादी के मां बनना चाहती हैं जैकलीन, जानिए पूरी कहानी
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था. आज वह अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल
![टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल Jacqueline Fernandez bollywood top actress](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895142-jacqueline.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था. आज वह अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस
![बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez won best debut actress](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895141-jacqueline-pics.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
जैकलीन फर्नांडीस मुंबई में मॉडलिंग के लिए आई थीं लेकिन इसी दौरान उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें फिल्म मिल गयी. साल 2010 में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
2006 में श्रीलंका की मिस यूनिवर्स बनीं
जैकलीन फर्नांडीस ने साल 2006 में श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले वह एक रिपोर्टर थीं. इन्होने कई सुपर हिट फिल्मे जैसे किक, रॉय, जुड़वां 2 में काम कर चुकी हैं.
जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहती
जैकलीन ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहकर खूब सुर्खियां बटोरी थी कि वह बिना शादी के मां बनना चाहती हैं. दरअसल उन्होंने कहा था कि वह जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहती, जब तक उन्हें कोई परफेक्ट इंसान न मिल जाए. इसी के साथ एक्ट्रेस ने साफ किया था कि कोई उन्हें मां बनने से नहीं रोक सकता.
जैकलीन की आगामी फिल्में
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से पहले सुष्मिता और सनी लियोन भी बच्चे गोद ले चुकी हैं. वहीं जैकलीन की आगामी फिल्मों में भूत पुलिस, किक 2 शामिल है.